Sunday , October 6 2024
Breaking News

Business: टाटा ग्रुप ने एल्कर आइसी को बनाया एयर इंडिया का CEO, तुर्की एयरलाइंस के पूर्व CEO हैं आइसी

Trade tata sons appoints ilker ayci as ceo and md of air india who was chairman of turky airlines: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ टाटा संस (Tata Sons) ने एयर इंडिया (Air India) के नये सीईओ और एमडी के रूप में एल्कर आइसी (Ilker Ayci) को नियुक्त किया है। एल्कर आयसी इससे पहले तुर्की एयरलाइंस के चेयरमैन थे। एयर इंडिया के बोर्ड ने सोमवार को इल्कर आयसी के नाम को मंजूरी देने के लिए एक बैठक की थी। इस बैठक में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हुए थे। बोर्ड ने उचित विचार-विमर्श के बाद एयर इंडिया के सीईओ और एमडी के रूप में एल्कर आइसी की नियुक्ति को मंजूरी दी।

जानिये एल्कर आयसी के बारे में

51 वर्षीय आयसी, तुर्की की बिल्केंट यूनिवर्सिटी के पॉलिटिकल साइंस और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के 1994 बैच के छात्र रहे हैं। 1995 में उन्होंने इंग्लैंड की लीड्स यूनिवर्सिटी में पॉलिटिक साइंस पर एक रिसर्च प्रोजेक्ट किया था और 1997 में उन्होंने इस्तांबुल की मरमारा यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर प्रोग्राम पूरा किया। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, आयसी कनाडाई तुर्की बिजनेस काउंसिल और यूएस-तुर्की बिजनेस काउंसिल के सदस्य भी हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

सितंबर में प्याज, आलू की कीमतों में उछाल से घर का बना खाना महंगा हुआ: रिपोर्ट

मुंबई आलू, प्याज और टमाटर की कीमतों में उछाल से सितंबर में घर का बना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *