Saturday , November 23 2024
Breaking News

महिला टी20 वर्ल्ड कप: भारत की पांच बेटियों ने फेरा पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी, भारतीय टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज की

दुबई
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज कर अपना खाता खोला। ओपनिंग मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के खिलाफ मैच भी टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहा और एक समय पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा था, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सूझबूझ भरी पारी खेल पाकिस्तान को कोई बड़ा उलटफेर करने से रोका। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीता और भारत के खिलाफ पहले बैटिंग का फैसला लिया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 105 रन बनाए, जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर 108 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत की पांच बेटियों ने इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई।

अरुंधती रेड्डी
अरुंधती रेड्डी ने अपने कोटे के चार ओवरों में 19 रन दिए और तीन विकेट चटकाए। अरुंधती को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। अरुंधती ने ओमेमा सोहैल, निदा दार, अलिया रियाज को आउट किया। बीच के ओवरों में अरुंधती ने पाकिस्तान बैटर्स को बांधकर रखा और यही वजह है कि पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाई।

श्रेयंका पाटिल
युवा स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। श्रेयंका ने चार ओवर में एक मेडेन ओवर फेंका और 12 रन देकर दो विकेट निकाले। उन्होंने खतरनाक दिख रहीं मुनीबा अली को पवेलियन भेजा और साथ ही तुबा हसन को भी आउट किया। श्रेयंका ने पाकिस्तान की बैटर्स को हाथ खोलकर रन बनाने ही नहीं दिया।

शेफाली वर्मा
भारतीय टीम जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो ऐसा लगा था कि तेज शुरुआत करेगी और पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ-साथ अपना नेट रनरेट भी बेहतर करने के बारे में सोचेगी। हालांकि ऐसा देखने को नहीं मिला। दुबई की पिच से बॉलर्स को काफी मदद मिल रही थी और बैटर्स के लिए जमकर खेलना मुश्किल हो रहा था। स्मृति मंधाना सात रन बनाकर आउट हो गईं। शेफाली ने इसके बाद जेमिमा रोड्रिगेज के साथ मिलकर पारी को संभाला, उन्होंने अपना नैचुरल गेम पैर जमाने के बाद ही खेला। शेफाली 35 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बैट से तीन चौके निकले। शेफाली के करियर में यह पहला मौका है, जब उन्होंने 30 से ज्यादा गेंदें टी20 में खेली हैं और 100 से कम के स्ट्राइक रेट पर रन बनाए हैं।

जेमिमा रोड्रिगेज
जेमिमा जब बैटिंग के लिए आई थीं, तब भारत का स्कोर 18 रन पर एक विकेट था और मंधाना पवेलियन लौट चुकी थीं। जेमिमा ने 28 गेंदों पर 23 रन बनाए और शेफाली के साथ मिलकर भारत को चेज में ट्रैक पर वापल लेकर आईं। जेमिमा ने सिंगल्स और डबल्स लेकर भारत पर कभी भी बहुत ज्यादा दबाव बनने नहीं दिया।

हरमनप्रीत कौर
कप्तान हरमनप्रीत कौर 24 गेंद पर 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गईं, लेकिन रिटायर्ड हर्ट होने से पहले वह टीम इंडिया को जीत के दरवाजे पर पहुंचा चुकी थीं। 16वें ओवर में जेमिमा और ऋचा घोष लगातार दो गेंद पर आउट हो गईं और भारतीय टीम थोड़ा मुश्किल में नजर आने लगी थी। कप्तान हरमन ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर सूझबूझ से रन चुराए और एक बाउंड्री लगाकर भारत से दबाव भी हटाया।

About rishi pandit

Check Also

20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर राहुल-यशस्वी की जोड़ी ओपनिंग शतकीय साझेदारी करने में कामयाब

पर्थ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *