Wednesday , May 29 2024
Breaking News

MP: प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 3639 मरीज मिले, सागर में एक की मौत

In MP corona were found in 24 hours one died in sagar reliefonly three percent of 14 thousand active infected were hospitalized: digi desk/BHN/भोपाल/प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 26 दिसंबर को 30 मरीज मिले थे। इसके बाद आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए मंगलवार को 3639 पर पहुंच गया है। 79 हजार 689 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस तरह मंगलवार की संक्रमण दर 3.66 फीसद रही। सागर में मंगलवार को एक मरीज की मौत भी हुई है। राहत की बात यह है कि तीसरी लहर में सक्रिय मरीजों में से सिर्फ तीन फीसद मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि दूसरी लहर में 40 फीसद मरीज अस्पतालों में भर्ती रहते थे, जबकि 60 फीसद होम आइसोलेशन में रहते थे। दोनों लहरों में आइसीयू/एचडीयू में भर्ती मरीजों के आंकड़ों के विश्लेषण में यह भी सामने आया है कि दूसरी लहर में भर्ती मरीजों में करीब 10 फीसद आइसीयू/एचडीयू में भर्ती रहते थे। इस बार यह आंकड़ा तीन फीसद के आसपास है। 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा केस इंदौर में 1169 सामने आए हैं। भोपाल में भोपाल में कोरोना के 572 नए मरीजों की पहचान हुई। ग्वालियर में कोरोना के 555 मरीज मिले हैं। वहीं जबलपुर में 210 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पन्ना छोड़ सभी जिले कोरोना की चपेट में
कोरोना की तीसरी लहर में अब पन्ना को छोड़ दिया जाए तो प्रदेश के बाकी सभी जिलों में सक्रिय मरीज हैं। सोमवार तक मंडला जिले में भी कोई मरीज नहीं था, लेकिन मंगलवार को यहां पर नौ मरीज मिल गए हैं। प्रदेश के 52 जिलों में से हर दिन 45 से 47 जिलों में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। हर दिन जितने मरीज मिल रहे हैं, उनमें से 40 फीसद से ज्यादा सिर्फ इंदौर और भोपाल के होते हैं।

About rishi pandit

Check Also

Panna: गर्मी का प्रकोप, शिक्षक की जेब में रखें मोबाइल से निकलने लगी आग, बड़ा हादसा टला

रास्ते में उनके जेब में रखें मोबाइल मैं अचानक लग गई2 साल पहले ओप्पो कंपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *