Latest launch 2022 ktm 250 motorcycle launches with two new color options: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ KTM ने भारत में अपनी 250 सीसी वाली एडवेंचर मोटरसाइकिल 2022 KTM 250 ADV लॉन्च कर दी है। इस अपडेटेड मोटरसाइकिल को इंडियन मार्केट में 2.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर पेश किया गया है। बता दें, इस एडवेंचर बाइक को नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया था, उसके बाद से इस रेंज का यह पहला अपडेट है। आइये जानते हैं इस अपडेट वर्जन एडवेंचर मोटरसाइकिल की खूबियां।
मुख्य बदलाव
अपडेटेड केटीएम 250 एडवेंचर मोटरसाइकिल में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। हालांकि, 2022 केटीएम 250 एडवेंचर को दो नए कलर ऑप्शन- केटीएम इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और केटीएम फैक्ट्री रेसिंग ब्लू में पेश किया गया है। अफसोस की बात है कि पिछले साल के मॉडल की तुलना में 2022 केटीएम 250 एडवेंचर में ये एकमात्र बदलाव हैं।
ऑफ-रोड बाइक में शामिल
बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेसिडेंट (प्रोबाइकिंग) सुमीत नारंग ने कहा कि 2022 केटीएम 250 एडवेंचर ट्रैवल-एंडुरो मोटरसाइकिल है, जो देश भर में बाइकर्स को पसंद आएगी। केटीएम 250 एडवेंचर मोटरसाइकिल रोज चलाने के लिहाज से और विकएंड पर ऑफ रोडिंग के लिहाज से शानदार अनुभव प्रदान करेगी। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ केटीएम 250 एडवेंचर भारत में तेजी से बढ़ते एडवेंचर सेगमेंट में एक बेंचमार्क स्थापित करेगी।
इंजन
इंजन की बात करें तो, अपडेटेड केटीएम एडवेंचर मोटरसाइकिल 248 सीसी, लिक्विड-कुल्ड इंजन के साथ आता है, जो 29.5 बीएपी और 24एन की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। खास बात ये है कि इसमें मैकेनिक्ली ऑपरेटेड स्लीप एंड एसिस्ट क्लच दिया गया है, जो उबड़-खाबड़ वाली सड़कों पर बिना थकावट के बेहद आरामदायक राइड एक्सपीरिएंस देता है।
अन्य फीचर्स
इस मोटरसाइकिल का मुख्य आकर्षण हार्डवेयर है, जो 250 एडवेंचर WP एपेक्स मोनो-शॉक के साथ 43 मिमी WP एपेक्स इनवर्टेड फोर्क्स से लैस है, जबकि ब्रेकिंग हार्डवेयर में 320 मिमी फ्रंट और 230 मिमी रियर डिस्क ब्रेक डुअल-चैनल ABS के साथ शामिल हैं।