Wednesday , May 15 2024
Breaking News

MP Corona Alert: दतिया कलेक्टर और परिवार के पांच सदस्य Corona संक्रमित, छतरपुर में विदेशी महिला पा‍जिटिव 

Datia collector and five other family members corona infected foreign woman found positive in chhatarpur: digi desk/BHN/दतिया/ दतिया कलेक्टर संजय कुमार और उनके परिवार के 4 अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। कलेक्टर की बेटी हाल ही में दिल्ली से वापस लौटी थीं। वह रविवार को संक्रमित मिली थी। जिसके बाद कलेक्टर व परिवार के सदस्यों की जांच कराई गई।

सोमवार को आई रिपोर्ट में वह, उनकी पत्नी, भाई व दो बहनोई संक्रमित निकले हैं। इस तरह अब तक दतिया जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 तक पहुंच गई है। बेटी के संक्रमित निकलने के बाद से ही कलेक्टर ने सतर्कता बरतते हुए आफिस की बैठकें भी गूगल मीट के जरिए अपने निवास से ही ली थी। वहीं पिछले सप्ताह सेवढ़ा में अफ्रीका से आई महिला की दूसरी कोरोना जांच भी पाजीटिव आई है। वैरिएंट जांच के लिए सैंपल दिल्ली लैब भेजा गया है।

छतरपुर में चार लोग कोरोना संक्रमित मिले

जिले में 6 माह बाद बाद एक साथ कोरोना के चार केस मिले हैं। इनमें से खजुराहो के हेप्पी होम में नया साल मनाने आई इटली की 43 वर्षीय एक महिला का सैंपल पॉजिटिव मिला है। उसे हेप्पी होम में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। इसी तरह छतरपुर शहर में चौबे कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय एक शिक्षक और एक अन्य महिला की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इस महिला का सैंपल नौगांव में लिया गया था। महाराजपुर में भी एक युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है। हालाकि इन सभी को कोई लक्षण अभी नहीं दिखे हैं।

छतरपुर में लक्ष्य से डेढ़ गुना से ज्यादा किशोरों का टीकाकरण

  • छतरपुर लक्ष्य 30000, टीकाकरण 48371
  • टीकमगढ लक्ष्य – 25000 टीकाकरण- 21190
  • मुरैना लक्ष्य 30000, टीकाकरण 22000
  • भिंड लक्ष्य 30000, टीकारण 13,700
  • श्याेपुर -लक्ष्य 10000, टीकाकरण 7356
  • दतिया- लक्ष्य 10000, टीकाकरण 9140
  • शिवपुरी लक्ष्य: 30000, टीके लगे: 30893

About rishi pandit

Check Also

MP: 29 सीटों पर 66.87% मतदान, पिछली बार से 4.29% कम, आयोग ने जारी किए अंतिम आंकड़े

Madhya pradesh bhopal mp news 66-87 voting on 29 seats in mp 4-29 less than …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *