अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सोमवार को वैक्सीन लगवाने स्कूली छात्र -छात्राओं में उत्साह नजर आया। जिले के 75 स्कूलों में कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई। जिले में 15 से 18 वर्ष आयु के 39918 विद्यार्थी चयनित किए गए हैं।17139 छात्र- छात्राओं को पहले दिन वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था शाम 5 बजे तक 6 हजार स्कूली विद्यार्थियों ने कोविड वैक्सीन लगवा ली थी। सोमवार को सुबह 10 बजे से स्कूली छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुंच चुके थे और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी विद्यालय में आ चुकी थी।
जिन कक्षाओं के छात्रों को वैक्सीन लगाई जानी थी उन्हें स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों तथा स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों ने पहले प्रेरित किया और उनके मन में समाए डर को दूर किया जिसके बाद छात्रों ने बिना झिझक के टीका लगवाया। वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन किसी भी बच्चे में चक्कर आने या अन्य तरह की शिकायत का कोई मामला सामने नहीं आया। जिले के विभिन्ना विद्यालयों में टीकाकरण के लिए कतारें भी देखी गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों की गठित टीम भी स्कूलों का दौरा करती रही।