सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/एकीकृत बाल विकास परियोजना सतना शहरी क्रमांक-1 अंतर्गत सोमवार को शासन के निर्देशानुसार संचालित प्राइवेट स्पॉरशिप योजना के तहत बिरला सीमेंट फैक्ट्री द्वारा सीएसआर के तहत सिंगल पैरेंट्स वाले 28 परिवारों को राशन वितरण किया गया। इसमें प्रति बच्चे को 30 किलो राशन वितरित किया गया। कोविड-19 काल के दौरान इन परिवारों में माता-पिता किसी एक का निधन कोविड-19 या किसी अन्य गंभीर बीमारी के कारण हुआ था। प्राइवेट स्पॉन्सरशिप अंतर्गत बिरला सीमेंट सतना के सहयोग से एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती श्वेता जुनेजा के प्रयास से इन 28 परिवारों को सहयोग सामग्री प्रदान की गई है। कार्यक्रम के दौरान बिरला सीमेंट के वाइस प्रेसिडेंट श्री सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, महिला बाल विकास समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, परियोजना अधिकारी श्वेता जुनेजा, रूबी ओझा, प्रियंका मिश्रा एवं निधि तिवारी तिवारी उपस्थित रहीं।
चालानी कार्यवाही में वसूले में 58 हजार
यातायात पुलिस सतना ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देशन में 26 दिसंबर को चलाये गये अभियान में एक दिन में चालानी कार्यवाही कर 173 कुल सम्मन में 58 हजार 990 रुपये की सम्मन शुल्क की वसूली की है।
अल्प प्रवास पर सतना आयेंगे खनिज मंत्री
प्रदेश के खनिज साधन और श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह 28 दिसंबर को अल्प प्रवास पर सतना आयेंगे। खनिज मंत्री श्री सिंह प्रातः 6ः40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना पहुचेंगे और पन्ना के लिये प्रस्थान करेंगे।