Monday , May 13 2024
Breaking News

Satna: उपार्जन केंद्र प्रभारी शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कार्य करें- कलेक्टर 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले के समस्त उपार्जन केन्द्र प्रभारी, प्रबंधक एवं ऑपरेटर को आदेशित किया है कि उपार्जन केन्द्रों में उपार्जन का कार्य खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी नीति निर्देशों के तहत करना सुनिश्चित करें। धान खरीदी के समय मोबाईल पर प्राप्त मैसेज (एस.एम.एस), खसरा की कॉपी, आधार कार्ड, बैंक खाता की कॉपी एवं पंजीयन की छाया प्रति सहित अन्य जरुरी दस्तावेज अनिवार्य रुप से प्राप्त करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने दिये गये आदेशों के अनुसार कार्य नहीं करने वाले संबंधित उपार्जन केन्द्र के प्रभारी, प्रबंधक एवं ऑपरेटर को भविष्य में उपार्जन कार्य से ब्लैक लिस्टेड करने एवं वैधानिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए एक और केन्द्र निर्धारित

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के लिये कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा उपायुक्त सहकारिता सतना द्वारा दी गई अनापत्ति प्रदाय अनुसार दो अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये है। कलेक्टर द्वारा तहसील नागौद अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मढ़ीकला (द्वितीय केन्द्र) उपार्जन स्थल वसुधा को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। निर्धारित किये गये उपार्जन केन्द्र में शासन द्वारा जारी नीति निर्देश 2021-22 का पालन करते हुए पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य किया जायेगा।

उपार्जन केन्द्रों के खरीदी स्थल में परिवर्तन

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में जिले के पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य 29 नवंबर से 15 जनवरी तक किया जायेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा उपायुक्त सहकारिता द्वारा उपार्जन केन्द्रों खरीदी स्थल में परिवर्तन किए जाने के संबंध में प्रस्तुत किये गये अनुशंसा एवं अनापत्ति पत्रक के आधार पर तहसील रघुराजनगर अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था मचखड़ा के खरीदी स्थल झरी (मेहुती) के स्थान पर धौरहर (निपनिया) को नवीन खरीदी स्थल निर्धारित किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर ने जगतदेव तालाब की साफ-सफाई में किया श्रमदान

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहर स्थित जगतदेव तालाब में एकत्र मलबे और जलकुंभी की साफ-सफाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *