Monday , November 25 2024
Breaking News

Bengal: पश्चिम बंगाल में TMC पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- ममता सरकार में सुरक्षित नहीं बहनें

National bengal politics pm modi lashed out at tmc in west bengal said sisters are not-safe in mamata government: digi desk/BHN/हावड़ा/ पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज टीएमसी सरकार में हमारी बहनें सुरक्षित नहीं हैं। यहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। संदेशखाली में क्या हुआ? पूरे देश ने देखा। पूरी टीएमसी सरकार हमारी बेटियों के गुनहगारों को बचाने में लगी है। आज आरोपी सीबीआई की हिरासत में हैं, लेकिन टीएमसी अभी भी उसके लिए पैरवी कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार केंद्रीय योजनाओं को भी लूटने की पूरी कोशिश कर रही है। बीजेपी सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना देती है, लेकिन यहां टीएमसी सरकार केवल उन लोगों को पैसा जारी करती है, जो या तो टीएमसी से जुड़े हैं या ‘कट’ देते हैं। टीएमसी के लोग हमारी योजनाओं का लाभ दूसरे गरीबों को नहीं मिलने दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी ने घोटालों को अपना पूर्णकालिक व्यवसाय बना लिया है। चाहे वामपंथी हों, कांग्रेस हो या भारतीय गठबंधन की कोई अन्य पार्टी, भ्रष्टाचार उनका सामान्य चरित्र है। इंडी गठबंधन की पार्टियां गुप्त रूप से घोटाले करती हैं, लेकिन टीएमसी घोटालों का खुला उद्योग चलाती है।

पीएम मोदी ने कहा कि हावड़ा पहले औद्योगिक केंद्र हुआ करता था, लेकिन पहले वामपंथियों और फिर टीएमसी ने सभी उद्योगों को ठप कर दिया। यहां का रेडीमेड गारमेंट सेक्टर खासतौर पर संघर्ष के दौर में है।

पीएम मोदी ने कहा कि अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए, वे अपने नियंत्रण में किसी भी तरीके का सहारा लेने को तैयार हैं। टीएमसी कट्टर महिला विरोधी और एससी/एसटी विरोधी है। कांग्रेस ने धर्म के आधार पर जमीन का बंटवारा किया, फिर भी उन्होंने मतुआ समुदाय को सीएए के जरिए मिलने वाली नागरिकता का विरोध किया।

एएसी समुदाय का कल्याण नहीं कर रही टीएमसी

टीएमसी सरकार एससी समुदाय के विकास से चिढ़ती है, इसलिए वह आपको आगे नहीं बढ़ने दे रही है। जबकि भाजपा सरकार एससी समुदाय के हितों को प्राथमिकता देती है। केंद्र से SC समाज के कल्याण के लिए सालाना केवल 40 हजार करोड़ रुपये का बजट मिलता था। आज SC समुदाय के कल्याण के लिए भाजपा सरकार 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट देती है।

टीएम ने किया भ्रष्टाचार

पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से टीएमसी बंगाल को लूट रही है, वह बहुत बड़ा पाप है। शिक्षक भर्ती घोटाला, कोयला घोटाला, चिटफंड घोटाला, राशन घोटाला…कितनी लंबी सूची है। टीएमसी ने हमारे किसानों को भी नहीं बख्शा।

टीएमसी ने बंगाल को बर्बाद कर दिया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार, कांग्रेस का भाई-भतीजावाद और कांग्रेस का तुष्टिकरण और दूसरा लेफ्ट, लेफ्ट का अत्याचार और अराजकता, इन सारी बुराइयों को एक साथ मिला दें, तो टीएमसी ही बनती है। हमारा हावड़ा देख रहा है कि कैसे कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी ने बंगाल को बर्बाद कर दिया है।

करोड़ों गरीबों को मिल रहा राशन- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पहले पार्टियां आपसे वोट लेती थीं, लेकिन सरकार बनने के बाद उनकी भाषा बदल जाती थी। जब आप नेता के पास जाते थे, तो नेता कहते थे, आप कौन हैं? मोदी ने इस सोच को बदल दिया है। आज केंद्र की भाजपा सरकार देश के हर नागरिक के दरवाजे तक पहुंच रही है। यही कारण है कि आज बंगाल के करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, जिससे कोई भी गरीब मां अपने बच्चों को भूखा देखने के लिए मजबूर न हो।

About rishi pandit

Check Also

जीतन राम मांझी ने कहा- पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी पर जनता का भरोसा बरकरार

गया केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी ने महाराष्ट्र और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *