National women beat up tmc leaders in sandeshkhali tore their clothes: digi desk/BHN /संदेशखाली/ लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में संदेशखाली एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। संदेशखाली में जारी तनाव के बीच रविवार को महिलाओं ने टीएमसी के नेताओं को पीट दिया। इन नेताओं की इतनी पिटाई की कि इनके कपड़े तक फट गए। टीएमसी नेताओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टीएमसी नेता सुकुमार महतो ने कहा कि संदेशखाली महिलाओं के सम्मान के बारे में बात करने के लिए हम एक बैठक करने में सक्षम हुए हैं। बीजेपी ने जिस तरह से उनके खिलाफ साजिश रची, उसके खिलाफ महिलाएं विरोध कर रही हैं। आपने यह भी देखा है कि आज दिलीप मल्लिक पर कैसे हमला किया गया। यह अस्वीकार्य है। राजनीति में एक पार्टी को दूसरे की सभाओं और रैलियों में मदद करनी चाहिए। इसके बदले सभा में जुटे करीब तीन-चार हजार लोगों की पिटाई कर दी गयी।
जानबूझकर वायरल किया पिटाई का वीडियो- टीएमसी
महतो ने आगे कहा कि हम जीतेंगे इसलिए बीजेपी इसे पचा नहीं पा रही है। हमने कहा है कि अगर संदेशखाली के लोग गलत हैं, अगर संदेशखाली की महिलाएं दिलीप मल्लिक को मारती हैं, तो हम उन्हें समझाएंगे। उन्होंने साजिश रचकर ये सब किया, इसलिए वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने लोगों से कोरे कागजों पर हस्ताक्षर कराए और दुष्कर्म की घटना की पटकथा लिखी। बीजेपी संदेशखाली की जनता को 2000 रुपये देकर अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है। ये बीजेपी जैसी राजनीतिक पार्टी के लिए एक गंदी साजिश है।