Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna: स्मार्ट सिटी के 135.87 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट कार्य हुये कंप्लीट, कलेक्टर ने कार्यो की ली जानकारी

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/स्मार्ट सिटी सतना परियोजना के तहत अब तक 135 करोड़ 87 लाख रुपए लागत के 17 विकास और सौंदर्यीकरण के प्रोजेक्ट वर्क कंप्लीट कर लिए गए हैं। इस आशय की जानकारी कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा सोमवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्मार्ट सिटी के पूर्ण, प्रगतिशील तथा निविदा और डीपीआर की प्रक्रिया में शामिल प्रोजेक्ट कार्यों की ली गई समीक्षा बैठक में दी गई। इस मौके पर सीईओ स्मार्ट सिटी एवं आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा सहित स्मार्ट सिटी के कंसलटेंट और तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने प्रगतिशील कार्यों की जानकारी लेते हुये कहा कि जिन प्रोजेक्ट कार्य का 80 से 90 प्रतिशत भौतिक रुप से प्रगति हो चुकी है, उन कार्यो में तेजी लाकर कंप्लीट करें। कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के पूर्ण कार्यों, प्रगतिशील कार्यों, निविदा में जा रहे प्रोजेक्ट वर्क और डीपीआर बनाये जाने वाले प्रस्तावित प्रोजेक्ट कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली।

सीईओ स्मार्ट सिटी एवं आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा ने स्मार्ट सिटी के पूर्व परियोजना कार्यों एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी में बताया कि स्मार्ट सिटी के 135 करोड़ 87 लाख रुपये लागत के 17 परियोजना कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। इसी प्रकार 268 करोड़ रुपये लागत के 21 प्रोजेक्ट वर्क प्रगतिशील हैं। जिनमें 24 करोड़ 95 लाख रुपये लागत की नेक्टर झील, 45 करोड़ 62 लाख रुपये की सोशल इंफ्रास्ट्रकचर, 5 करोड़ 50 लाख का साइकल ट्रैक निर्माण, 21 करोड़ 95 लाख का इंटेलिजेंट वाटर मैनेजमेंट विथ स्काडा, 2 करोड़ 81 लाख का जीएसआई बेस्ड प्रापर्टी टैक्स रजिस्टर एंड हाउस होल्ड सर्वे का कार्य, 1 करोड़ 58 लाख का पीएमएवाई सीवरेज, 17 करोड़ की लागत से डालीबाबा रोड से सतना नदी तक लगभग 3.7 किमी रोड फेस-1 के कार्य शामिल हैं।

निविदा की कार्यवाही में 22 करोड़ 62 लाख लागत के 5 प्रोजेक्ट निविदा की प्रक्रिया में हैं। जबकि उमरी नाला, गहरा नाला की लाइनिंग, इंटरनल रोड और कल्वर्ट निर्माण, 62 किलोमीटर पाइपलाइन डिस्ट्रीब्यूटरी, सोलर प्लांट, आरटीओ के पास इंटर स्टेट बस स्टैण्ड का निर्माण, मेटरनिटी एंड पीडियाट्रिक हास्पिटल का निर्माण, शहर की एलटी लाइन कन्वर्जन, शहर की सभी वाटर बॉडियो का पुनर्विकास, एक्जिसि्ंटग वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, स्मार्ट लैंड फेस-2, न्यू स्टॉप डैम एनीकट गेट, मैहर बायपास टू कैनाल रोड, एडीबी एरिया एंड पीएएवाई मेन रोड कनेक्टिविटी, डीएसएस और धवारी स्टेडियम आदि के प्रस्तावित कार्य डीपीआर बनाने की प्रक्रिया में शामिल हैं।

जिला खनिज मद के निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करायें- कलेक्टर

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने डीएमएफ मद के कार्यों की विभागवार समीक्षा की और निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि डीएमएफ मद से स्वीकृत लगभग पूर्ण हो चुके कार्यो में गति लाकर इन्हे पूर्णता प्रदान करें। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, अपर कलेक्टर राजेश शाही, कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्वनी जायसवसल, लोक निर्माण मनोज द्विवेदी, पीआईयू श्री चौरसिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव ने बताया कि जिला खनिज मद में 97 करोड़ 67 लाख रुपये लागत के कुल 956 कार्य स्वीकृत किये गये हैं। जिनमें अब तक 555 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। इन पूर्ण कार्यो के लिये अब तक 65 करोड़ 45 लाख रुपये का भुगतान निर्माण एजेन्सियों को किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *