Sunday , May 19 2024
Breaking News

Naxalites: मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर, एक 5 लाख की और दूसरी 1 लाख की ईनामी

Two women naxalites killed in encounter in dantewada one reward of 5 lakh and the other one lakh: digi desk/BHN/दंतेवाड़ा/ छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा जिले में डीआरजी जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ सुकमा जिले और दंतेवाडा के सरहद गोंडेरास के जंगलों में हुई है। इस मुठभेड़ में 5 लाख की महिला इनामी नक्सली हिड़मे कोहरामी, निलावाया क्षेत्र की सीएनम इंचार्ज पोज्जे एक लाख की इनामी नक्सली को जवानों ने मार गिराया है। मुठभेड़ में दोनों महिला नक्सली मारी गई हैं।

नहाडी में कैंप खोले जाने के बाद डीआरजी जवानों के द्वारा मलंगिर एरिया कमेटी के सबसे मजबूत गढ़ माने जाने वाले नहाडी, बुरगुम, गोंडेरास क्षेत्र में लगातार कैम्प के विरोध में नक्सली इस क्षेत्र में सक्रिय है।जिसके बाद डीआरजी जवानों को इस क्षेत्र में रवाना किया गया था। इधर नक्सलियों ने कुआकोंडा थाना क्षेत्र के फूलपाड़ मीडियमपारा में गांव के 6 लोगो को जान से मारने का फरमान भी जारी किया है। फुलपाड के संजय,सिंगड़ी, सोना,माई,भीमा जैसे ग्रामीणों को जान से मारने धमकी भरे पर्चे फूलपाड़ क्षेत्र में लगाए हैं। जिससे गांव में दहशत का माहौल है।

दंतेवाडा एसपी अभिषेक पल्लव फुलपाड़ मे 30 से 40 वर्दीधारी नक्सली उत्पात मचा रहे थे, जिसके बाद जवानों को भेजा गया था । नक्सलियों का पीछा करते जवान पहुचे गोंडेरास के जंगलों में जंहा मुठभेड़ हुई है,दो इनामी नक्सली मारी गई हैं। एसपी ने कहा नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही है।कुछ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट आए हैं। उनकों रोजगार से जोड़ने और आजीविका के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पटाखे फोड़ छह नेताओं की जान मारने की धमकी

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने उत्पात मचाया। गांव में फटाके फोड़ पर्चा फेंका। पर्चे में बस्तर के छह नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने इस पर्चे को बरामद कर लिया है। वहीं नक्सलियों की धमकी से दहशत है।

About rishi pandit

Check Also

CG: होटल का कमरा बुक कर युवक ने लगाई फांसी, दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस तो पंखे पर लटकी मिली लाश

Chhattisgarh raipur youth committed suicide by hanging himself after booking a hotel room dead body …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *