Sunday , May 19 2024
Breaking News

T20WC21, NZ vs SC: न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से दी मात, भारत की उम्मीदों को झटका

ICC T20 World Cup 2021: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को हुए पहले मैच में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं, जबकि भारत के लिए राहें और मुश्किल हो गई हैं। भारत की उम्मीदों के लिए न्यूजीलैंड का एक मैच हारना जरुरी है, लेकिन आज भी ऐसा कुछ नहीं हो सका। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में पांच खोकर 172 रन बनाए। जबाव में स्कॉटलैंड 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सका। स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही खुलकर शॉट लगाने शुरु कर दिये। जॉर्ड मंसी ने 18 गेंदों में 22 रन और कप्तान कोटजर ने 11 गेंदों में 17 रन बनाये। इनके बाद मैथ्यू क्रॉस ने 27 रनों का और रिची बेरिंग्टन ने 20 रनों का योगदान दिया। स्कॉटलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे कर लिये थे। बाद में माइकल लीस्क ने 20 गेंदों में 42 नाबाद रन बनाकर अच्छी कोशिश की, लेकिन ये काफी साबित नहीं हुआ। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट लिए।

अपने दोनों मैच हार चुके स्कॉटलैंड ने न्यूजीलैंड का खिलाफ, पांचवें ओवर में दो विकेट झटककर अच्छी शुरूआत की। पांचवें ओवर में साफयान शरीफ ने पहले विकेट के रूप में डेरिल मिशेल (13) को एलबीडब्ल्यू किया और फिर तीन गेंद बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आउट कर दोहरा झटका दिया। लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड ने संभलकर बल्लेबाजी की और स्टार बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (93 रन) के अर्धशतक और ग्लेन फिलिप्स (33) के साथ चौथे विकेट के लिये शतकीय साझेदारी से पांच विकेट पर 172 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया।

About rishi pandit

Check Also

पूर्व PM मनमोहन सिंह और BJP के कई सीनियर लीडरों ने किया ‘‘घर से वोट सुविधा” का इस्तेमाल करते हुए मतदान

नई दिल्ली पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *