Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: कलेक्टर ने जनता से की टीकाकरण की अपील, कहा-स्वयं व परिवार की सुरक्षा के लिए Vaccination जरूरी 

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में 27 सितम्बर को कोविड टीकाकरण का महाअभियान चलाया जायेगा। कलेक्टर अजय कटेसरिया ने आम जनता से टीकाकरण महाअभियान में सहयोग की अपील की है। कलेक्टर ने कहा है कि हर व्यक्ति तथा उसके परिवार की सुरक्षा के लिये कोविड टीकाकरण आवश्यक है। मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार जिले में 27 सितम्बर को टीकाकरण का महाअभियान चलाया जायेगा इसके तहत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। जहाँ वैक्सीनेशन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी टीकाकरण के लिये ड्यूटी लगायी जा रही है। कलेक्टर श्री कटेसरिया ने कहा कि कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे। उन्होंने आम जनता से अपील की कि स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिये टीका अवश्य लगवायें तथा अपने आसपास के लोगों को भी टीका लगवाने के लिये प्रेरित करें। सभी जनप्रतिनिधिगण, धर्मगुरू, साहित्यकार, पत्रकार, गणमान्य नागरिक तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्यगण अभियान को सफल बनाने के लिये लोगों को जागरूक करें।

सतना शहरी क्षेत्र में सोमवार को  इन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

प्रदेशव्यापी कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान 4.0 का शुभारंभ 27 सितम्बर 2021 को सतना शहर के 48 टीकाकरण केंद्रों पर प्रातः 9 बजे उत्सवी माहौल में किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि सतना शहर अंतर्गत संजीवनी हास्पिटल पतेरी, शासकीय स्कूल उमरी, शास. स्कूल बगहा, विनायक स्कूल पौराणिक टोला, प्रियदर्शनी स्कूल मुख्त्यारगंज, टाउन हाल सेमरिया चौक, प्री-मैट्रिक छात्रावास बढ़ईया टोला, संजीवनी हास्पिटल बरदाडीह, शास. पॉलीटेक्निक कालेज सतना, यूपीएचसी हनुमान नगर, सामुदायिक भवन कृपालपुर, सीडी सिंधी कैम्प, संजीवनी हास्पिटल उतैली, जिला अस्पताल, सिंधी धर्मशाला वार्ड नं.-25, शा. माध्यमिक शाला खूथी, प्राथ.स्वा.केन्द्र धवारी, लाइफ केयर हॉस्पिटल सतना, संजीवनी हास्पिटल कामता टोला, शास. माध्यमिक शाला डिलौरा, प्राइमरी स्कूल बजरहा टोला, दीनदयाल रसोई बड़ी सब्जी मंडी, यूपीएचसी टिकुरिया टोला, रेल्वे हास्पिटल सतना, आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 10 (वार्ड नं. 26), 15 (वार्ड नं. 27), 21 (वार्ड नं. 28), 38 (वार्ड नं. 30), 46 (वार्ड नं. 31), 53 (वार्ड नं. 32), 63 (वार्ड नं. 9), 71 (वार्ड नं. 34), 75 (वार्ड नं. 11), 80 (वार्ड नं. 12), 87 (वार्ड नं. 17), 89 (वार्ड नं. 18), 94 (वार्ड नं. 13), 96 (वार्ड नं. 38), 113 (वार्ड नं. 41), 126 (वार्ड नं. 142), 133 (वार्ड नं. 23), 137 (वार्ड नं. 44), 145 (वार्ड नं. 19), 146 (वार्ड नं. 45) एवं आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 148 (वार्ड नं. 20) में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।

सतना जिले में कोरोना वैक्सीन की 1591974 डोज अब तक लगायी गयी

प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के प्रति लगातार उत्साह का वातावरण बना हुआ है। नागरिक स्व-प्रेरणा से टीकाकरण केन्द्र आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। अब तक 6 करोड़ 10 लाख 20 हजार 534 वैक्सीन डोज नागरिकों को लग चुके हैं। इसमें 4 करोड़ 70 लाख 6 हजार 863 वैक्सीन का पहला डोज और एक करोड़ 40 लाख 13 हजार 671 द्वितीय डोज लगाया गया हैं।
राज्य टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सतना जिले में कोरोना वैक्सीन की 1591974 डोज अब तक लगायी गयी हैं। इसी प्रकार प्रदेश के जबलपुर में 2432746, शिवपुरी में 1306015, दतिया में 686005, ग्वालियर में 1921236, रीवा में 1768484, सागर में 2018506, सिंगरौली में 815595, उमरिया में 496555, श्योपुर में 462170, मंदसौर में 1137169, बालाघाट में 1393767, सीधी में 754381, मण्डला में 768067, झाबुआ में 677369, बैतूल में 1247016, विदिशा में 1181353, कटनी में 970715, छिंदवाड़ा में 1723496, खण्डवा में 1054256, छतरपुर में 1265659, सिवनी में 1111253, टीकमगढ़ में 1082324, धार में 1678922, खरगोन में 1348329, भोपाल में 2915718, उज्जैन में 2070876, सीहोर में 1201828, बुरहानपुर में 660334, नरसिंहपुर में 975345, मुरैना में 1508765, गुना में 974505, नीमच में 734763, आगर में 505350, शहडोल में 931379, अशोकनगर में 668833, शाजापुर में 774184, बड़वानी में 915679, राजगढ़ में 1317094, होशंगाबाद में 1100792, रतलाम में 1280762, हरदा में 485301, रायसेन में 1088082, भिण्ड में 1187520, इंदौर में 4333412, डिण्डोरी में 574884, दमोह में 980086, पन्ना में 666555, अलीराजपुर में 419897, देवास में 1306642 और अनूपपुर में 548586 नागरिकों को वैक्सीन के डोज लगाये गये।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *