Saturday , September 21 2024
Breaking News

Chhatarpur: मतंगेश्वर महादेव मंदिर तीर्थ के रूप में विकसित होगा : सांसद वीडी शर्मा 

खजुराहो,भास्कर हिंदी न्यूज़/ क्षेत्रीय सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मतंगेश्वर महादेव के दर्शन करते हुए कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी खजुराहो में 9वीं-11वीं शताब्दी में निर्मित चंदेलक़ालीन पश्चिमी मंदिर समूह के स्मारकों में शामिल मतंगेश्वर महादेव मंदिर श्रद्धा व आस्था का केन्द्र है। यह मंदिर 365 दिन पूजन-अर्चन के साथ दर्शन के लिए खुला रहता है। इसे और आकर्षक स्वरूप देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि वैसे तो खजुराहो में चारों तरफ कई स्मारक बने हैं, लेकिन पश्चिमी मंदिर समूह सबसे बड़ा और प्रमुख समूह है। इस समूह में भव्य पाषाण कला के 12 दर्शनीय स्थलों में से एक मतंगेश्वर महादेव का स्मारक भी है। पश्चिमी मंदिर समूह में सभी मंदिर भगवान शिव और विष्णु के साथ आदिशक्ति को समर्पित हैं, जिनमें किसी न किसी रूप में भगवान के स्वरुप विराजित हैं। सांसद के साथ भाजपा के जिला महामंत्री अरविंद पटैरिया, अरुण उर्फ पप्पू अवस्थी अचनार, सांसद प्रतिनिधि समोद शुक्ला, श्यामबाबू त्रिवेदी, भैयाजी अवस्थी, भगवती यादव, प्रकाश पाण्डे, दिनेश गौतम, श्रीकांत सहित एसडीओपी खजुराहो मनमोहन सिंह बघेल, टीआई खजुराहो जितेन्द्र पाटकर, टीआई बमीठा राजेश बंजारे मौजूद रहे।

 

About rishi pandit

Check Also

MP: BJP का डेढ़ करोड़ में से पचास लाख का लक्ष्य पूरा, शर्मा बोले-सदस्यता अभियान में बनाएंगे रिकॉर्ड

भोपाल/ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 50 लाख से अधिक सदस्य का आकड़ा पार कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *