Saturday , September 21 2024
Breaking News

Satna: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला 23 सितंबर से 4 अक्टूबर तक


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासकीय आईटीआई सतना एवं जिला रोजगार कार्यालय सतना द्वारा सुपरवाइजर पद की भर्ती के लिये सतना एवं मैहर जिले की समस्त शासकीय आईटीआई संस्थाओं में एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 23 सितंबर से 4 अक्टूबर 2024 तक सतना एवं मैहर जिले की शासकीय आईटीआई संस्थाओं में अलग-अलग तिथियों में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कर एसआईएस सिक्योरिटी सर्विस सिंगरौली में सिक्योरिटी गार्ड/सुपरवाइजर पद के लिये योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 23 सितंबर को शासकीय महाविद्यालय रामपुर बघेलान, 24 सितंबर को शासकीय आईटीआई बिरसिंहपुर, 25 सितंबर को जिला रोजगार कार्यालय सतना, 26 सितंबर को शासकीय आईटीआई उचेहरा, 27 सितंबर को शासकीय आईटीआई नागौद, 30 सितंबर को शासकीय आईटीआई रामनगर, 1 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई अमरपाटन, 3 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई मैहर, 4 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई सतना में प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आयु 19 से 40 वर्ष आयुवर्ग तथा 10वीं पास/फेल, 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार आवेदक अपने मूल रिकार्ड के साथ निर्धारित स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए अनूप सिंह बैस मो. 7470803157 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

16 से 28 सितंबर तक सतना में रहेगी एनडीआरएफ की टीम

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 16 से 28 सितंबर तक एनडीआरएफ की टीम सतना जिले में फेम एक्सरसाइज के लिए आयेगी। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम 15 सितंबर को सतना आकर विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न आपदा संवदेनशील क्षेत्र तथा प्रमुख आकस्मिक इकाईयों का भ्रमण कर डाटा एकत्रित करेगी। जिला आपदा प्रबंधन योजना का अध्ययन कर यह टीम बेहतर आपदा प्रबंधन एवं समन्वय के लिए आवश्यक कार्यवाही भी करेगी।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने फेम एक्सरसाइज के सफल आयोजन के लिए एनडीआरएफ की टीम के जिला प्रशासन एक अन्य एजेंसियों से समन्वय स्थापित करने डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड सतना को लाइजनिंग आफीसर नियुक्त किया है। इस दौरान फेम एक्सरसाइज के लिए एनडीआरएफ टीम का जिले में भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इनमें 21 सितंबर को जिले के आपदा संभावित क्षेत्र/संवेदनशील क्षेत्र का भ्रमण, 22 सितंबर को कार्यालय पुलिस लाइन परिसर सतना, 23 सितंबर को कार्यालय तहसील परिसर उचेहरा, 24 सितंबर को कार्यालय तहसीलप परिसर नागौद, 25 सितंबर को कार्यालय तहसील परिसर बिरसिंहपुर, 26 सितंबर को कार्यालय तहसील परिसर रामपुर बघेलान, 27 सितंबर को कार्यालय तहसील चित्रकूट/कार्यालय नगर परिषद चित्रकूट एवं 28 सितंबर को जिले के आपदा संभावित क्षेत्र/संवेदनशील क्षेत्र का भ्रमण एनडीआरएफ की टीम करेगी। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभाग अपने-अपने कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक उपस्थित रहने के निर्देशित किया गया है।

भूतपूर्व सैनिक अधिकारी/जेसीओज द्वारा कोको रीटेल आउटलेट स्कीम हेतु आवेदन 3 अक्टूबर तक

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि सतना एवं मैहर जिले के भूतपूर्व सैन्य अधिकारियों/जेसीओज को कोको रीटेल आउटलेट हेतु तीन वर्ष की अवधि हेतु सेना से सेवानिवृत्त अधिकारियों/जेसीओज अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र समस्त वांछित दस्तावेजों सहित आमंत्रित किये गये है। आवेदनों के डीजीआर में सबमिशन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। अधिकारियों द्वारा आवेदन सीधे डीजीआर को ई-मेल secocodgr@desw.gov.in माध्यम से अथवा डाक द्वारा एवं जेसीओज के आवेदन संबंधित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के माध्यम से ई-मेल secocodgr@desw.gov.in अथवा डाक द्वारा प्रेषित किये जायेंगे। इच्छुक भूतपूर्व सैन्य अधिकारी/जेसीओज नियत तिथि अथवा इससे पूर्व निर्धारित प्रपत्र पर अपना आवेदन पत्र प्रेषित कर सकते हैं। सहमति पत्र के नमूना एवं अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: कुएं में डूबकर महिला की मौत, दो मासूम बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल

उमरिया,भास्कर हिंदी न्यूज़/ उमरिया में इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम हरदी के डोंगरिया टोला में करीब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *