Thursday , April 24 2025
Breaking News

MP: शासकीय स्कूल के कमरे की छत गिरी, एक छात्रा को फ्रैक्‍चर, छह बच्‍चे घायल

  1. स्कूल की छत गिरी, छात्रा का पैर फ्रैक्चर
  2. कई अन्य को पत्‍थरों से आई हल्की चोट
  3. कक्षा में बैठे थे एक शिक्षक और 14 बच्चे

शि‍वपुरी। शिवपुरी के नरवर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखाड़ी के सुल्तानपुर प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को कक्षा 4 की छत अचानक ढह गई। छत गिरने से कक्षा में बैठे बच्चे चपेट में आ गए। हादसे में एक छात्रा के पैर पर पटिया गिरने से उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। कई अन्य बच्चों को हल्की चोट आई है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शिक्षक अजय कुमार मौर्य कक्षा 4 में बच्चों को पढ़ा रहे थे। इसी दौरान दोपहर 3:45 बजे अचानक से छत का एक लेंटर टूट कर गिर गया, जिससे छत की पांच पटिया लटक गईं, जबकि एक पटिया नीचे छात्रा उमा पुत्री उदल कुशवाह के पैर पर आकर गिरी, जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया।

कुछ अन्य बच्चों को भी पत्थर उचट कर लगे परंतु उन्हें गंभीर चोट नहीं आई। छात्रा को उपचार के लिए शिवपुरी मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही शिवपुरी दौरे पर आए संयुक्त संचालक शिक्षा ग्वालियर संभाग दीपक पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड, डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ,एपीसी अतर सिंह राजौरिया सहित विभागीय अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल छात्रा का हाल जाना।

डीईओ व डीपीसी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। डीपीसी का कहना है कि फिलहाल हमने प्राथमिकता के आधार पर सभी छात्रों के स्वजन से उनके कुशलक्षेम की जानकारी ले ली है। छात्रा का उपचार जारी है। मामले की जांच करवाएंगे कि स्कूल अगर डैमेज था तो वहां बच्चों को क्यों बैठाया जा रहा था।

About rishi pandit

Check Also

इंदौर में पश्चिमी रिंग रोड परियोजना के लिए सर्वे पूरा, मार्किंग शुरू

इंदौर पश्चिमी रिंग रोड परियोजना को लेकर जिले की तीनों तहसीलों हातोद, देपालपुर और सांवेर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *