Thursday , November 21 2024
Breaking News

Satna: अलाउद्दीन खां संगीत समारोह संबंधी बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो को लेकर मैहर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर रानी बाटड की उपस्थिति में बैठक का आयोंजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह परिहार, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, सीईओ प्रतिपाल बागरी, उपसंचालक सांस्कृतिक विभाग वंदना पाण्डेय, सीएमओ लालजी ताम्रकार, जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने, डां केसी जैन, संतोष सोनी, नितिन ताम्रकार, विकाश तिवारी, विश्वनाथ चौरसिया, सुभाष मिश्रा, राजललन मिश्रा, अनिल जायसवाल, उत्तम पाण्डेय, सौरभ चौरसिया सहित गणमांन्य नागरिक उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी भव्यता के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम अक्टूबर माह की 8, 9 और 10 अक्टूबर को उस्ताद अलाउद्दीन खां स्टेडियम में शांम 8 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन में संस्कृति मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री कि गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम के एक दिन पहले 7 अक्टूबर को स्थानीय कलाकारों के लिए दिन निर्धारित किया गया है। जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेगें। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा निर्धारित प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जाएगी। पूर्व से निर्धारित है कि जिन कलाकारो ने पिछली बार कला का प्रदर्शन किया गया है अब उन्हे दोबारा मौका तीन वर्ष के बाद मिल सकेगा। इस कार्यक्रम में नए कलाकार मंच में दिखाई देगें। कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर में किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग कार्यक्रम देख सके।
कलेक्टर ने कहा कि मैहर जिले के लिए यह ऐसा पहला अवसर है कि नवरात्रि मेले के दौरान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है बाहर से आने वाले दर्शननार्थियों को कार्यक्रम देखने का अवसर मिलेगा। प्रत्येक दिवस 8 अक्टूबर, 9 अक्टूबर एवं 10 अक्टूबर को प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सती आख्यान पर आधारित नृत्य नाटिकाओं तथा दुर्लभ वाद्ययंत्रो कि प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्य को देखते हुए कार्यक्रम कि व्यवस्था में सहयोग प्रदान करे। कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश भर से विभिन्न शासकीय संगीत महाविधालय के छात्र-छात्राओ को भी आमंत्रित किया जाएगा।
विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा कि विगत कई वर्षो से लोगों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार बाबा अलाउद्दीन खां साहब को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की भावना के अनुसार समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा जायेगा। विधायक ने कहा कि मैहर के समिति के पदाधिकारी अपनी-अपनी भूमिका को पहचानते हुए कार्यक्रम में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे तो कार्यक्रम कि भव्यता और भी ज्यादा बढ जाएगी।
गौरव दिवस के अवसर पर मैहर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिसकी प्रारंभिक गतिविधि तहसीलो में 30 सित्मबर से शुरू हो जायेगी। जिसमें जिले के सभी नागरिक भाग ले सकेगें। महिलाओं के लिए विशेष तौर पर आयोजन रखे गए है जिसमें कुर्सी दौड, रस्साकसी एवं फूड फेस्टीवल का आयोजन किया गया है। इन स्टालो में भोजन के व्यंजन ही लगाऐ जायेंगे। गौरव दिवस पर प्रातः 6 बजे चुनर यात्रा नगर के घंटाघर से मां शारदा देवी मंदिर तक निकाली जाएगी। जिसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग लोकगीत एवं भजन-कीर्तन का आयोजन कर सकते हैं। इसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा तथा शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।

गौरव दिवस को लेकर मैहर में हुई बैठक

मैहर नवगठित जिले की वर्षगांठ 5 अक्टूबर को गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर मैहर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर रानी बाटड़ की अध्यक्षता में विद्यालय के प्रतिनिधियों के कार्यक्रमों के आयोजनों को लेकर बैठक की गई। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि गौरव दिवस के अवसर पर मैहर जिले के तीनों ब्लाक को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें चुनर यात्रा, सामूहिक रूप से राष्ट्रगान, सांस्कृतिक नृत्य, गायन, खेलकूद, खाने के स्टाल, रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग, सलाद डेकोरेशन, फ्लावर डिकोर्सन, अटाला आर्ट, फोग, सामान्य ज्ञान, फैंसी ड्रेस का आयोजन किया जाना है जिसको लेकर जिला स्तरीय तैयारिया शुरू हो गई है। इस आयोजन में जिला भर से महिला, पुरुष, दिव्यांग जन, स्कूली एवं गैरस्कूली बच्चे भाग ले सकते है। इसके लिए जिले के सभी अभ्यर्थी टेलीफोन एवं व्हाट्सएप के माध्यम से अपना पंजीयन करवा सकते है। जिसमे कार्यक्रम एवं महिला बाल विकास राजेंद्र बांगरे (खाने के स्टाल) 9407278779, दीपसन अरुण तिवारी (खेल-कूद) 9827346049, सनत कुमार मिश्रा (रंगोली, पेंटिंग, मेंहदी, सलाद एवं फ्लावर डेकोरेशन, अटाला आर्ट) 9827270846, डॉ मंजुला सारंगी (फोग, लोक नृत्य) 7972895314, संजय गुप्ता (सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता) 7898403700, सपना नामदेव (सांस्कृतिक नृत्य, वादन, गायन) 7509939184 ,अरुण तनय मिश्रा (फैंसी ड्रेस प्रतिस्पर्धा) 9826654889 दिए गए नंबरों पर संपर्क कर 24 सितंबर तक अपना पंजीयन करवा सकते है। कार्यक्रम की शुरुवात वेद विद्यालय के छात्रों के द्वारा वेद मंत्रों के साथ किया जायेगा। जिसके बाद घंटाघर से मां शारदा मंदिर तक चुनर यात्रा का आयोजन किया जाना है जिसमे स्थानीय लोगो भजन कीर्तन का गायन किया जायेगा। इसके बाद हजारों की संख्या में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन मैहर बाबा अलाउद्दीन खां स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने मैहर जिले के नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल पहुंचे चित्रकूट

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल आचार्य आश्रम चित्रकूट धाम पहुंचकर बैकुंठवासी श्री राजगुरु …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *