Thursday , May 2 2024
Breaking News

Satna: ग्राम पनघटी में वनाधिकार के लिए विशेष ग्राम सभा आयोजित, वनाधिकार के 5 एकल एवं एक सामुदायिक दावे को मिली पात्रता

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जनपद मझगवां की ग्राम पंचात कैलाशपुर के ग्राम पनघटी में वनवासियों को उनके वनाधिकार के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में किया गया।
ग्राम सभा में वनाधिकार के सामुदायिक एवं एकल दावों हेतु वनाधिकार का प्रस्ताव का वाचन समिति के सचिव मोतीलाल कोल द्वारा किया गया। साथ ही प्रस्ताव सर्व-सम्मति से उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा पारित किया गया। दावों को अग्रिम कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मझगवां को हस्तांतरित किये गये एवं अग्रिम कार्यवाही की मांग की गयी। इस अवसर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में पूर्व निर्मित वनाधिकार समिति को भंग कर नवीन सामुदायिक वनाधिकार समिति का गठन कर अनुमोदन किया गया।

वनाधिकार समिति द्वारा 30 एकल दावों में से 5 दावों और एक सामुदायिक दावा को पात्र पाया गया। सभी ग्राम वासियों को लघु वनोपज, संसाधन एवं प्रबन्धन का अधिकार दिलाने हेतु दावे प्रस्तुत किये गये।
कलेक्टर अजय कटेसरिया ने कहा कि यह वनाधिकार हमारे ग्रामवासियों को और पहले मिल जाना चाहिए था, किन्तु कुछ कमियों के कारण इस प्रक्रिया में देरी हुई है। ग्राम वासियों के प्रति निष्ठा एवं ग्रामोदय शब्द को चरितार्थ करने वाला भाव प्रदर्शित करते हुये सहयोगी संस्था दीनदयाल शोध संस्थान ने भी वनवासियों को उनके अधिकार दिलाने में मदद की है।
कलेक्टर श्री कटेसरिया ने कहा कि शीघ्र ही ग्रामवासियों को उनके अधिकार पत्र स्वीकृत कर उपलब्ध कराये जायेंगे। ग्रामवासियों ने कलेक्टर से मिलकर ग्राम विकास हेतु विभिन्न आवेदन दिये। कलेक्टर ने ग्रामवासियों को विश्वास दिलाया कि उक्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पीएस त्रिपाठी, तहसीलदार नितिन झोड, वन परिक्षेत्राधिकारी पंकज दुबे, दीनदयाल शोध संस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ अशोक कुमार पाण्डेय, हरीराम सोनी, राजेन्द्र सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र, मझगवां के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ राजेन्द्र सिंह नेगी, डॉ अजय चौरसिया, उत्तम कुमार त्रिपाठी, समाज शिल्पी दम्पति वीरेन्द्र चतुर्वेदी, श्रीमती छाया चतुर्वेदी, वन रक्षक महेन्द्र त्रिपाठी, पंचायत सचिव भार्गव प्रसाद विश्वकर्मा, रोजगार सहायक हेमन्त सिंह तथा वनाधिकार समिति के पदाधिकारियों व ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

About rishi pandit

Check Also

Maihar: कलेक्टर मैहर ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

मैहर जिले के 3 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में अर्जित किया स्थान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *