सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आयुष विभाग मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2021 में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयुष विभाग सतना द्वारा मलेरिया रोग से बचाव एवं शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक औषधि “मलेरिया ऑफ 200’’ का प्रथम चरण में जिले के 1 लाख 3 हजार 927 लोंगो को वितरण मलेरिया रोग से प्रभावित ग्रामों में किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ रितु द्विवेदी ने बताया कि 11 आयुष टीम गठित कर, प्रत्येक टीम के साथ दो सेक्टर आयुष प्रभारी नियुक्त किए गये हैं। जिनके द्वारा आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण उपरांत औषधि वितरण की जानकारी एवं प्रचार-प्रसार का अभियान चलाया गया। गठित टीमों के द्वारा जिले के 5 ब्लॉक मैहर, उचेहरा, नागौद, मझगवां और रामपुर बघेलान के 21 ग्रामों में आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम चलाया गया। अभियान का प्रथम चरण में 10 अगस्त को 34 हजार 763, 17 अगस्त को 34 हजार 755 तथा 24 अगस्त को 34 हजार 409 लोगों को दवा वितरित की गई। मलेरिया ऑफ-200 औषधि का वितरण आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर किया गया। अभियान का द्वितीय चरण 7 सितंबर से प्रारंभ होगा। आयुष अधिकारी डॉ द्विवेदी ने अभियान को सफल बनाने अधिक से अधिक लोंगो का दवा का सेवन करने की अपील की है।