Thursday , November 28 2024
Breaking News

वर्ष 2024 और 2028 ओलिंपिक के लिए प्रदेश में तैयार होंगे खिलाड़ी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

18 खेल अकादमियों में तराशा जाएगा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को

सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने रिकार्ड बनाया है और भविष्य की संभावनाओं के द्वार खोले हैं। उनके शानदार प्रदर्शन ने हमें प्रेरित किया है। अतः हमने तय किया है कि नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खोजें और उन्हें मध्यप्रदेश की 18 खेल अकादमियों में प्रशिक्षण देकर तराशा जाए। हम एक नहीं अनेक ऐसे खिलाड़ी निकालेंगे, जो ओलिंपिक हो या राष्ट्रीय और विश्व स्तरीय विभिन्न स्पर्धाएँ हो, में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खेल में रूचि रखने वाले युवाओं से प्रदेश के टेलेंट सर्च अभियान में पंजीयन कराने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास से मीडिया के माध्यम से यह संदेश जारी किया।

उदीयमान खिलाड़ियों को मिलेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि हमारी निगाहें 2024 के पेरिस ओलिंपिक और 2028 के लांस एजेंल्स ओलिंपिक पर है। मध्यप्रदेश से और ओलंपियंस निकाल कर हम पदक प्राप्त करेंगे, हम देश के लिए मेडल जीतेंगे। इसमें हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। खेलों में रूचि रखने वाले सभी बेटे-बेटियों से मैं अपील करता हूँ कि मध्यप्रदेश के टेलेंट सर्च अभियान में पंजीयन करवाएँ ताकि हमारी टैलेंट सर्च में नए नाम सामने आ सकें। इससे उदीयमान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर, तराश कर देश के गौरव के लिए आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रजिस्ट्रेशन कराएँ, टेलेंट सर्च कार्यक्रम में भाग लें, अच्छे खिलाड़ी बनें, सरकार आपके साथ है।

अब तक 50 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने कराया टेलेंट सर्च में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज के लिए प्रदेश स्तरीय व्यापक अभियान चला रही है। टोक्यो ओलिंपिक में भारत की ताज़ा सफलताओं ने पूरे देश और युवा खिलाड़ियों में नया जोश पैदा किया है। यही कारण है कि अब तक टेलेंट सर्च के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में 50 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने आवेदन किया है। शारीरिक क्षमता एवं खेलों में प्रवीणता के आधार पर होनहार खिलाड़ियों को विश्व-स्तरीय खेल सुविधाओं से सुसज्जित 18 अकादमियों में कोचिंग और ट्रेनिंग के माध्यम से तराशा जायेगा।

खेल अकादमियों के लिए टेलेन्ट सर्च के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 अगस्त

संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार 24 अगस्त से 4 सितम्बर 2021 के मध्य टेलेन्ट सर्च का आयोजन किया जायेगा। टेलेन्ट सर्च जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहयोग से किया जाएगा।
प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि टेलेन्ट सर्च के आयोजन के संबंध में संचालनालय से निर्देश प्राप्त हुये है। जिसके अनुसार टेलेन्ट सर्च में जिला स्तर से खेल में रूचि रखने वाले कक्षा 7वीं से 12वीं तक के बालक और बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते है। जिनकी आयु कम से कम 12+ से 18 वर्ष तक हों। आयु की गणना 1 जुलाई 2021 की स्थिति में की जायेगी। खिलाडियों के प्रतिभा खोज के लिये खिलाड़ी विभाग की वेबसाइट https://dsywmp.gov.in/Talentserch2021 पर विजिट कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म 21 अगस्त 2021 की रात्रि 11.59 बजे तक भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फार्म मे खिलाड़ी को चाही गई व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करना अनिवार्य है तथा खिलाड़ी का ई-मेल, खिलाड़ी का ट्रेनर अथवा प्रशिक्षक हो तो उसका मोबाईल नम्बर एवं प्रशिक्षण केन्द्र (यदि कोई हो तो) भरना होगा। इस संबंध की अधिक जानकारी के लिये दूरभाष क्रमांक 07672-225522 या हेल्पलाईन नंबर 9111883421 पर प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक और जिला खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर जुलाई माह में प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश का सबसे बेहतर प्रदर्शन

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश ने जुलाई माह में सबसे बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मध्यप्रदेश ने योजना में 147 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की है। जुलाई माह में प्रदेश के लगभग 22 लाख 57 हज़ार 791 हितग्राहियों को 10, 916 लाख रूपये का मातृत्व लाभ वितरित किया गया। इस योजना में जुलाई माह में मातृत्व लाभ वितरित करने में भी मध्यप्रदेश अव्वल रहा है।
भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी 2017 से प्रारम्भ की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रदेश के सभी जिलों में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत लागू की गई है। योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को मजदूरी की हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में नगद प्रोत्साहन प्रदान करना है, जिससे महिलाओं को प्रथम बच्चे के प्रसव के पूर्व और बाद में पर्याप्त आराम मिल सके। नगद प्रोत्साहन राशि के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी व्यवहारों में सुधार लाना भी योजना का उद्देश्य है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में समस्त गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को प्रथम जीवित बच्चे पर निर्धारित शर्तों की पूर्ति के बाद प्रति हितग्राही 5 हज़ार रूपये तीन किश्तों में दिए जाते है।

About rishi pandit

Check Also

Katni: दो राज्यों से 30 लाख का गांजा लेकर कटनी पहुंचीं 4 महिला तस्कर गिरफ्तार, सभी को जेल भेजा

कटनी। कटनी जिले में एक बार फिर गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *