Thursday , November 28 2024
Breaking News

Leopard Attack:  तेंदुए के हमले में 10 साल के बालक की मौत

Leopard Attack: digi desk/BHN/अमझेरा/धार जिले के अमझेरा क्षेत्र से सटे भेरूघाट के जंगल में तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। एक माह में दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। इससे क्षेत्र के लोगों में भी भय और दहशत का माहौल पैदा हो गया है। सोमवार को दोपहर 12 बजे एक दस साल बालका पर तेंदूए ने हमला कर मार डाला। प्राप्त जानकारी अनुसार अमझेरा के इंदिरा कालोनी का रहवासी 10 वर्षीय संदीप पुत्र राजू डामोर माता सेलकु बाई के साथ अपने मामा कमल मेड़ा के घर ग्राम कड़दा में राखी का त्योहार मनाने के लिए गया था। सोमवार को वह अपने मामा की लड़की रंजना के साथ मवेशी चराने के लिए जंगल में चला गया। वहां झाड़ियों में छिपकर बैठा तेंदुए ने अचानक से संदीप पर झपटा मारकर उसे दबोच लिया और उसे मौत के घाट उतार दिया।

रंजना के शोर मचाने पर उसके मामा व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तेंदुए को वहां से भगाया, लेकिन संदीप को बचा नहीं सकें। बचाने से पहले संदीप की सांसे थम गई थी। सूचना मिलने पर केशवी पुलिस चौकी, वन विभाग की टीम व अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना प्रदान की। बालक की अंत्येष्ठी के लिए राशि दी गई। वहीं शासन स्तर पर विभाग से जो राशि मिलेगी परिजनों को दी जाएगी। वन विभाग टीम द्वारा पंचनामा बनाया गया। तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे एवं कैमरे लगाने की कवायद की जा रही है। बालक का अमझेरा के हास्पिटल में पीएम कर शव स्वजनों को सौंप दिया गया। वन विभाग की टीम में अमझेरा रेंज अधिकारी प्रांजय श्रीवास्तव, डीप्टी रेंजर जीराबाद इकबाल बेग, बीटगार्ड कलम सिंह बघेल, रेंजर अधिकारी सरदारपुर महेश अहिरवार आदि मौजूद थे।

 

About rishi pandit

Check Also

Katni: दो राज्यों से 30 लाख का गांजा लेकर कटनी पहुंचीं 4 महिला तस्कर गिरफ्तार, सभी को जेल भेजा

कटनी। कटनी जिले में एक बार फिर गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *