Saturday , May 4 2024
Breaking News

Health Alert: वैज्ञानिकों का दावा, अंग प्रत्‍यारोपण वालों को कोरोना वैक्‍सीन से हो सकता है फायदा

Scientists claim organ transplanters can benefit from corona vaccine: digi desk/BHN/ कोरोना को लेकर लगातार शोध कार्य हो रहे हैं। इस क्रम में एक नई एवं रोचक सूचना सामने आई है। कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव को लेकर अंग प्रत्यारोपण वाले मरीजों पर वैक्सीन के असर को आंकने के लिए एक नया अध्ययन किया गया है। यह अध्ययन अंग प्रत्यारोपण वाले उन 120 मरीजों पर किया गया, जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी। इनमें से कोई भी पूर्व में कोरोना पीड़ित नहीं पाया गया था। इसका दावा है कि ऐसे मरीजों को वैक्सीन बूस्टर से फायदा हो सकता है। बूस्टर के तौर पर कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लाभकारी हो सकती है। यह अध्ययन कनाडा के शोधकर्ताओं ने किया है। शोधकर्ताओं ने बताया कि अंग प्रत्यारोपण वाले मरीजों में वैक्सीन की तीसरी डोज से काफी हद तक उच्च स्तर पर प्रतिरक्षा पाई गई। यह बात दोनों समूहों के प्रतिभागियों के डाटा के विश्लेषण के आधार पर सामने आई है।

दो और तीन डोज वालों का ऐसे किया गया अध्‍ययन

इन प्रतिभागियों को दो समूहों में बांटकर अध्ययन किया गया। एक समूह को वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई गई। इसके बाद एंटीबाडी के आधार पर परीक्षण किया गया। शोधकर्ताओं ने उन प्रतिभागियों में रिस्पांस रेट 55 फीसद पाया, जिन्हें वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई गई थी। जबकि वैक्सीन की तीसरी डोज नहीं पाने वाले प्रतिभागियों में यह प्रतिक्रिया दर महज 18 फीसद पाई गई। अध्ययन के नतीजों को न्यू इंग्लैंड जर्नल आफ मेडिसिन में प्रकाशित किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

इंटरनेशनल वुमन डे पर महिलाओं को बनाकर खिलाएं टेस्टी पैनकेक

नई दिल्ली सुबह उठते ही लोग घर की महिलाओं से पूछते हैं कि आखिर आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *