Sunday , May 19 2024
Breaking News

Satna: लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत रिवारा का सचिव सुनील पटेल निलंबित

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोविड टीकाकरण अभियान में अनुपस्थिति और ग्राम पंचायत के कार्यों में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत मैहर की ग्राम पंचायत रिवारा के सचिव सुनील पटेल को निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत रिवारा के सचिव श्री पटेल के विरूद्ध कोविड-19 टीकाकरण में अनुपस्थिति, ग्राम पंचायत कार्यालय नहीं आने और आमजनता को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाने की शिकायत पर सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिवस में जवाब मांगा गया था।
सचिव रिवारा श्री पटेल द्वारा कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं करने और लापरवाही का प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये जाने पर म.प्र. पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 एवं पंचायत सेवा अपील नियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में अपचारी सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत मैहर नियत किया गया है।

अमर शहीद के नाम पर किये गये दो विद्यालयों के नामकरण

सतना जिले के दो विद्यालयों का नामकरण अमर शहीदों के नाम पर किया गया है। इनमें शासकीय प्राथमिक शाला पड़िया विकासखंड अमरपाटन का नामकरण ‘‘अमर शहीद धीरेन्द्र त्रिपाठी शासकीय प्राथमिक शाला पड़िया’’ किया गया है तथा विकासखंड सोहावल के शासकीय प्राथमिक शाला कुशियरा का नामकरण ‘‘अमर शहीद राजेन्द्र सेन प्राथमिक शाला कुशियरा’’ कर दिया गया है। इसी प्रकार विकासखंड नागौद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वसुधा का नामकरण ‘‘स्व. रामगोपाल बागरी स्मृति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वसुधा’’ किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के ज्ञाप अनुसार गठित समिति के निर्णय के अनुसरण में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने तीनों विद्यालयों के नामकरण संबंधी आदेश जारी कर दिये हैं।

विधिक साक्षरता शिविर 13 अगस्त को पवैया में

कार्यपालक अध्यक्ष म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और प्रधान जिला न्यायाधीश सतना राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में 13 अगस्त को दोपहर 2 बजे हाई स्कूल पवैया में पाक्सो एक्ट एवं अपरान्ह 4 बजे ग्राम पंचायत पवैया में महिला उत्पीड़न विषय के बारे में शिविर आयोजित कर लोंगो को जागरूक किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *