Wednesday , May 22 2024
Breaking News

Satna: पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने किया परेड की रिहर्सल का निरीक्षण

वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं एवं बच्चों की भागीदारी नहीं

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे से सिविल लाईन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड सतना में आयोजित होगा। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
राज्य शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये इस बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं एवं बच्चों की भागीदारी नहीं शामिल की जायेगी। निर्धारित कार्यक्रमानुसार ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण और परेड की सलामी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का स्वतंत्रता दिवस के संदेश का वाचन होगा।

पुलिस परेड ग्राउंड सतना में समारोह के आयोजन की तैयारियां और पुलिस तथा सशस्त्र बल, होमगार्ड की टुकड़ियों द्वारा परेड की रिहर्सल की जा रही है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने गुरूवार को पुलिस परेड ग्राउण्ड पहुंचकर आयोजन की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने पुलिस परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस परेड ग्राउण्ड में स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन और कोविड-19 प्रोटोकाल के दृष्टिगत मीडिया के फोटोग्राफर एवं कैमरामैन के लिये कार्यक्रम कव्हरेज को सुविधाजनक बनाने मंच के सामने फोटोग्राफी स्टैण्ड बनाया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान परेड के समय अनाधिकृत किसी व्यक्ति को मैदान में विचरण की इजाजत नही होगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल और फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित की जायेगी।

स्वतंत्रता आंदोलन 1857-1947 अभिलेख प्रदर्शनी 13 अगस्त से

संचालनालय पुरातात्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा भोपाल की श्यामला हिल्स स्थित राज्य संग्रहालय में 13 से 20 अगस्त 2021 तक ’स्वतंत्रता आंदोलन 1857-1947’ पर दुर्लभ अभिलेखों एवं छायाचित्रों की प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। प्रमुख सचिव संस्कृति, पर्यटन एवं जनसम्पर्क श्री शिवशेखर शुक्ला 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।
प्रदर्शनी में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन, असहयोग आंदोलन (1920), सविनय अवज्ञा आंदोलन (1930) और भारत छोड़ो आंदोलन (1942) से संबंधित महत्वपूर्ण ऐतिहासिक अभिलेख और छायाचित्र प्रदर्शित किये जायेंगे। आम जनता के लिये यह प्रदर्शनी 13 से 20 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

 

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी पसंद की तारीख और उपार्जन केन्द्र में बेंच सकते हैं उपज

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासन द्वारा किसानों की उनकी उपज बेंचने की व्यवस्था को सुगम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *