Friday , June 28 2024
Breaking News

दौसा में सफाई व्यवस्था से नाराज पार्षद, अनिश्चितकालीन धरना देकर नगर परिषद पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

दौसा.

दौसा नगर परिषद में पैसों के भुगतान को लेकर सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बाद शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। पिछले एक हफ्ते से चल रही हड़ताल के कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर लग गए हैं। इसी के चलते अब नगर परिषद के पार्षदों ने भी परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

सप्ताह से सफाई कर्मियों की हड़ताल से सफाई व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गई है। शहर में सफाई नहीं होने से पूरे  शहर की गली मोहल्ले सड़के पर कचरे के ढेर लगने से सड़ रही है। उधर नगर परिषद में सफाई व्यवस्था को लेकर कई पार्षद अनिश्चितकालीन धरने पर आ गए हैं। इनकी मांग है कि नगर परिषद में सफाई व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए सफाई कर्मचारियों का भुगतान किया जाए, जिससे उनकी हड़ताल खत्म हो और शहर में सफाई व्यवस्था पटरी पर आ सके। पार्षदों का कहना है कि सफाई नहीं होने से हमें अपने ही वार्ड में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर परिषद पर पार्षदों ने नगर परिषद प्रशासन पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए हैं। निर्दलीय पार्षद शाहनवाज मोहम्मद का कहना है कि सफाई के बिलों को पास करने करने के लिए भी कमीशन मांगा जा रहा है, इससे सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। नगर परिषद की फाइलें भी कार्यवाहक आयुक्त के पास कलेक्ट्रेट में जाती हैं जबकि यहां नियुक्त आयुक्त चार्ज लेने के बाद भी यहां नहीं आते हैं।

About rishi pandit

Check Also

संघ ने बदले कई वरिष्ठ प्रचारकों के केंद्र, जमीनी प्रचारकों की टीम को मजबूत करने का काम शुरू

लखनऊ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *