सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया द्वारा जिले की विधानसभा क्षेत्र रैगांव के आगामी उप निर्वाचन 2021 को दृष्टिगत रखते हुये क्षेत्र अन्तर्गत स्थापित मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएँ यथा-पानी प्रकाश, छाया, रैम्प, टॉयलेट, भवन की स्थिति, कक्षों की उपलब्धता, पहुंच मार्ग आदि का परीक्षण/भौतिक सत्यापन करने 13 सेक्टर में सर्वेक्षण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। यह अधिकारी अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों में भौतिक सत्यापन पश्चात पाई गई कमियों का प्रतिवेदन भ्रमण के तत्काल पश्चात जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार सेक्टर बरहना में अश्वनी जायसवाल कार्यपालन यंत्री आरईएस, मौहार में आरके सिंह महाप्रबधंक जिला उद्योग केन्द्र, कोठी में अविनाश पाण्डेय जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण, हाटी में सौरभ सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, बठिया कला में बीएल कुरील उप संचालक कृषि, सोहावल में श्याम किशोर द्विवेदी सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास, रैगांव में कमलेश्वर सिंह परियोजना अधिकारी आदिवासी विकास प्राधिकरण, चोरबरी में केके सोनवाने अधीक्षण यंत्री एमपीईबी, सिंहपुर में डॉ राजेश तिवारी जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, शिवराजुपर में के भटनागर जिला पंजीयक सहकारी समिति, सेमरवारा में विष्णु तिवारी सहायक परियोजना अधिकारी एनआरएलएम, रेरूआकला में एसएस बघेल जिला खनिज अधिकारी एवं सितपुरा में रावेन्द्र सिंह कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को सर्वेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि रिजर्व के रूप में सुरेन्द्र चन्द्र गुप्ता महाप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक को नियुक्त किया गया है। इस संबंध में सर्वेक्षण अधिकारियों की बैठक 2 अगस्त को दोपहर 12 बजे से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में आयोजित की गई है।
पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिये संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 आगामी 25 जुलाई को दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक सतना जिले के निर्धारित 21 केन्द्रों में आयोजित की जा रही है।
कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिये निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण कार्य के लिये आयोग द्वारा रीवा संभाग के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी कृष्णमोहन गौतम (मो.नं.-9425047345) को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। संभागीय पर्यवेक्षक के लिपिकीय कार्य सहयोग के लिये स्टेनोग्राफर नंद किशोर तोमर की ड्यूटी लगाई गई है।