सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 26 जुलाई 2021 को वर्चुअल रोजगार मेला गूगल मीट के माध्यम से आयोजित किया जायेगा। जिसमें 18 से 30 वर्ष आयु तक के बेरोजगार युवक एवं युवतियां सम्मिलित हो सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी कि रोजगार मेले में भवानी इंडस्ट्रीज द्वारा मशीन ऑपरेटर पद के लिये शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई एवं बीई उत्तीर्ण योग्यताधारी बेरोजगार महिला एवं पुरूष आवेदक शामिल हो सकते हैं। चयनित आवेदकों का प्लेसमेंट स्थान सानंद गुजरात होगा। रोजगार मेले से संबंधित जानकारी के लिये रोजगार कार्यालय के दूरभाष क्र. 07672-292160 पर कार्यालयीन समय में एवं रोजगार मेले की लिंक प्राप्त करने के लिये आनंद द्विवेदी के मो.नं. 9131224810 पर संपर्क कर सकते हैं।
आबकारी उप निरीक्षक का निलंबन बहाल
कलेक्टर अजय कटेसरिया ने आबकारी उप निरीक्षक आशीष वाटिया को चेतावनी देकर निलंबन से बहाल कर दिया है। निलंबन से बहाल होने पर आशीष वाटिया को पूर्ववत् प्रभारी मद्य भाण्डागार अधिकारी सतना पदस्थ किया गया है। वर्तमान प्रभारी मद्य भाण्डागार सूर्यभान कोरी को जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय सतना में आगामी आदेश पर्यन्त तक पदस्थापना की गई है।
जिले में अब तक 261.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 23 जुलाई 2021 तक 261.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 454 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 500.5 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 137.3 मि.मी., बिरसिंहपुर में 310 मि.मी., रामपुर बघेलान में 232 मि.मी., नागौद में 271 मि.मी., जसो (नागौद) में 170.8 मि.मी., उचेहरा में 258 मि.मी., मैहर में 142.2 मि.मी., अमरपाटन में 180 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 222 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 350.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों से मुख्यमंत्री का संवाद, राशि और प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम 27 जुलाई को
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों से 27 जुलाई 2021 को दोपहर 1 बजे मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। इसके साथ ही योजना के लाभार्थियों के खाते में राशि अंतरण और प्रमाण पत्रों का वितरण किया जायेगा।
संचालक महिला एवं बाल विकास ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को कार्यक्रम के संबंध में निर्देश जारी किये है कि अपने जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली 3 बालिका हितग्राही एवं लाड़ली प्रमाण पत्र वितरण के लिये 2 बालिका हितग्राहियों का चयन कर उनकी उपस्थिति कोविड प्रोटोकाल के साथ कराना सुनिश्चित करें।
बुनकरों से 29 तक प्रविष्टियां आमंत्रित
हथकरघा क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं परम्परागत संस्कृति के संरक्षण करने वाले बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिये राज्य शासन द्वारा कबीर बुनकर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत वर्ष 20-2021 में हथकरघा बुनकरों द्वारा स्वंय उत्पादित वस्त्र प्रदर्शित करने के लिये प्रविष्टियां 29 जुलाई 2021 तक आमंत्रित की गई है।
शासन की योजना अन्तर्गत हथकरघा बुनकरों से निर्धारित दिनांक 29 जुलाई 2021 तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। योजना अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार कि राशि एक लाख, द्वितीय पुरस्कार की राशि पचास हजार तथा तृतीय पुरस्कार की राशि 25 हजार रूपये तथा प्रतीक चिन्ह शॉल एवं श्रीफल प्रदान किये जायेगें। आवेदन पत्र के संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिला हथकरघा कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।