Friday , May 10 2024
Breaking News

Lightning Strikes: बिजली गिरने पर रहें सावधान, जानिए क्या करें और क्या न करें

Lightning strikes: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई जगहों पर बिजली गिरने की घटना में कई लोगों की जान चली गई। आसमान से बिजली गिरना एक बहुत ही गंभीर घटना है, जो जानलेवा भी हो सकती है, लेकिन अगर इस दौरान थोड़ी सावधानी बरती जाए तो जान भी बचाई जा सकती है। दरअसल बादल, हवा या जमीन के बीच बिजली की एक बड़ी चिंगारी निकलती है, जो कंडक्टर के तलाश में लंबे पेड़, ऊंची इमारतें और मीनारें पर गिरती है और इसी दौरान लोग इसके शिकार हो जाते हैं। आइए जानते हैं बिजली गिरने पर क्या करना है और क्या नहीं करना है –

1. सबसे पहले यह जान लें कि बिजली गिरने के शिकार व्यक्ति को छूना सुरक्षित है, उसे छूने से करंट नहीं लगता है।

2. सबसे पहले यह चेक करें कि पीड़ित सांस ले रहा है या नहीं और उसके दिल की धड़कन चल रही है कि नहीं। नाड़ी की जांच के लिए सबसे अच्छी जगह कैरोटिड धमनी है।

3. यदि पीड़ित व्यक्ति सांस नहीं ले रहा है, तो तुरंत मुंह से सांस देने के कोशिश करें। यदि पीड़ित की नाड़ी नहीं चल रही है तो तुरंत कार्डियक कंप्रेशन (सीपीआर) देना भी शुरू करें।

4. यह भी जांच करें कि बिजली गिरने से पीड़ित व्यक्ति की को हड्डी तो नहीं टूटी है या लकवा तो नहीं लगा है।

5. इस दौरान पीड़ित और बचावकर्ता दोनों लगातार बिजली गिरने के खतरे से अवगत रहें। यदि पीड़ित उच्च जोखिम वाले स्थान पर है तो तुरंत सुरक्षित स्थान पर लेकर जाएं।

6. बिजली गिरने का शिकार व्यक्ति जलने, झटके लगने या लकवा का शिकार हो सकता है। इसकी जांच कर यथोचित सहायता उपलब्ध कराएं

8. तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1078 पर कॉल करें और स्थान और पीड़ित व्यक्ति के बारे में जानकारी दें। बिजली गिरने से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाएं।

बिजली गिरने पर रखें ये सावधानियां

  • मौसम खराब होने पर या बिजली गिरने की आवाज आने पर घर से बाहर न निकलें।
  • जब आकाश में बिजली गिरते हुए दिखाई दे और उसके बाद 30 तक गिनती लें, ऐसा करने के बाद ही अपने स्थान को छोड़कर अन्य सुरक्षित स्थान पर जाना चाहिए क्योंकि जब बिजली चमकती है,, उसके करीब 30 सेंकड बाद बिजली गिरने की या बादल के गड़गड़ाहट की आवाज आती है।
  • ऊंचे स्थानों, पहाड़ों, टॉवर आदि से उतर जाएं या घर में चलें जाएं। पेड़ों के नीचे बिल्कुल भी खड़े नहीं होना चाहिए।
  • इस दौरान मोबाइल या किसी अन्य विद्युत उपकरण का प्रयोग न करें। किसी भी खंभे, लोहे या तार के पास खड़े न हों।
  • घर की खिड़कियां और दरवाजे बंद कर लें। साथ ही घर के सभी बिजली के उपकरणों को बंद कर दें।

About rishi pandit

Check Also

इंटरनेशनल वुमन डे पर महिलाओं को बनाकर खिलाएं टेस्टी पैनकेक

नई दिल्ली सुबह उठते ही लोग घर की महिलाओं से पूछते हैं कि आखिर आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *