Monday , July 21 2025
Breaking News

सिंगरौली की बेटी नुजहत भी खेलेगी टी-20 चैलेंज

सिंगरौली, भास्कर हिंदी न्यूज़। बीसीसीआई ने 4 नवंबर से 9 नवंबर 2020 तक वोमेन्स टी 20 चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता यूएई में कराने का निर्णय लिया है । जिसमें & टीमें हिस्सा लेंगी सुपरनोवा, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी । जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों के साथ विदेशी मुल्कों की बेहतरीन महिला क्रिकेट खिलाड़ी खेलती नजर आएंगी । प्रतियोगिता के लिए हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवा टीम का कप्तान, स्मृति मंधाना को ट्रेलब्लेजर्स का कप्तान और मिताली राज को वेलोसिटी का कप्तान बनाया गया है। इसी प्रतियोगिता के लिए सिंगरौली जिले की नुजहत परवीन को ट्रेलब्लेजर्स टीम के लिए चयनित किया गया है । नुजहत परवीन टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाएगी । इसी के साथ एक बार पुन: जिले की बेटी बड़े मंच पर अपना प्रदर्शन करते नजर आएंगी ।

नुजहत परवीन के चयन को लेकर सिंगरौली जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कांतदेव सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है एवं उसके अ’छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी । वहीं संघ के चेयरमैन आरके सिंह, उपाध्यक्ष संतोष जयसवाल, सचिव विजयानन्द जायसवाल, उपसचिव पुरुषोत्तम सिंह, कोषाध्यक्ष रामेश्वर सिंह एवं सदस्यगण सुखविंदर सिंह, दुष्यंत सिंह तोमर, पारसनाथ सिंह, डॉ राजेश सेठ, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, दीपेंद्र सिंह, राकेश बहादुर सिंह,शारदा प्रसाद गुप्ता, प्रमोद सिंह तोमर एवं रामेश्वर मंडल ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं उसके अ’छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी । नुजहत के माता-पिता अपनी बेटी के चयन से काफी खुश थें। जिले के उनके क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *