Thursday , July 31 2025
Breaking News

..अब गलती से भी अश्लील सामग्री मत करना शेयर, NCRB ऐसे कर लेगी ट्रैक!

 NCRB,ग्वालियर। सोशल मीडिया पर पोर्नोग्राफी मेटेरियल शेयर करने वालों के लिए बुरी खबर है। उनके ऐसा करते ही एनसीआरबी (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) की ‘टिप लाइन’ पोर्टल ट्रेस कर ब्लैकलिस्ट कर सूचना साइबर पुलिस को देगी। इसके बाद आइपी एड्रेस को ट्रेस कर पोर्न मेटेरियल भेजने वाले को पुलिस पकड़कर मामला दर्ज करेगी। हाल ही में ग्वालियर की राज्य साइबर सेल ने 7 दिन में ऐसे 2 आरोपितों को एनसीआरबी की सूचना के बाद पकड़ा है। मुख्य रूप से यह पोर्टल फेसबुक, इंस्टाग्राम पर नजर रखेगा। इसके अलावा अन्य वॉटसएप और अन्य चैट एप के संबंध में कोई सीधे भी शिकायत कर सकता है।

ऐसे करेंगे ट्रैक

एनसीआरबी ने सोशल मीडिया के विभिन्न् चैटिंग एप्स पर परोसी जाने वाली पोर्नोग्राफी मेटेरियल को रोकने के लिए ‘टिप लाइन’ नाम से पोर्टल जारी किया है। यह फिलहाल फेसबुक, इंस्टाग्राम पर काम कर रहा है। यह एक फिल्टर की तरह है। यह पोर्न मेटेरियल पर नजर रखेगा। जैसे ही कोई मैसेंजर ग्रुप पर पोर्न वीडियो, पिक्चर शेयर होती है तो यह पोर्टल उसे ट्रैक करेगा। आइपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) एड्रेस जिस रीजन का होगा वहां की साइबर सेल पुलिस को सूचना और डिटेल दी जाएगी। आगे का काम राज्य साइबर सेल की टीम का होगा।

सीधे भी कर सकते हैं शिकायत

एनसीआरबी का पोर्टल इंस्टाग्राम व फेसबुक पर खुद से ही पोर्नोग्राफी मेटेरियल शेयर करने वालों को पकड़ेगा। इसके अतिरिक्त अन्य सोशल मीडिया के माध्यम वॉटसएप सहित अन्य चैटिंग एप पर भी इस तरह की सामग्री आती है तो ग्रुप का कोई भी सदस्य एनसीआरबी के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन शिकायत कर सकता है। राज्य सायबर सेल की वेबसाइट् पर भी सीधे शिकायत कर सकता है।

क्यों है जरुरत है

सोशल मीडिया पर इस समय पोर्नोग्राफी मेटेरियल काफी मात्रा में शेयर हो रहा है। इस पर अंकुश लगाना बेहद जरुरी भी है। इन वीडियो, फोटो से महिलाओं, नाबालिगांे के खिलाफ मानसिकता बिगड़ती है। जिसका परिणाम दुष्कर्म, छेड़छाड़ व अभद्रता जैसे अपराध के बारे में सुनने को मिलता है।

सोशल मीडिया पर पोर्नोग्राफी मेटेरियल शेयर करने वाले अब सावधान हो जाएं, क्योंकि एनसीआरबी का टिप लाइन पोर्टल उन पर नजर रखे हुए हैं। राज्य साइबर सेल की टीम ने हाल ही में ऐसे दो आरोपित पकड़े हैं। – सुधीर अग्रवाल, एसपी ,राज्य साइबर सेल पुलिस जोन ग्वालियर

About rishi pandit

Check Also

IIT इंदौर का कमाल: अब खिड़कियां खुद करेंगी रोशनी और गर्मी का कंट्रोल

इंदौर  अब घर या ऑफिस की खिड़कियों पर भारी पर्दे लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *