अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोरोना आपदा में रेत का अवैध कारोबार जमकर फल फूल रहा है। जिले की सोन,केवई,तिपान नदी में रेत बिना लीज वाले खदान से बदस्तूर निकल रही है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कारवाही करने से परहेज कर रहे हैं जिससे कारोबारियों को खुलेआम मशीनरी का उपयोग कर रेत का खनन और परिवहन करने की छूट सी मिल गई है। खनिज, पुलिस और राजस्व अधिकारी ऐसे खनन पर रोक नहीं लगा रहे हैं। लॉकडाउन के बावजूद जिले के चचाई, अनूपपुर, भालूमाड़ा, कोतमा, बिजुरी, जैतहरी, वेंकटनगर,फुनगा थाना क्षेत्र रेत के अवैध कारोबार का गढ़ बने हुए हैं।संरक्षण में खनन के साथ वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही हो रही है।
मुख्य मार्गों पर कोरोना गाईड लाइन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस चलानी कार्रवाई कर रही है डंडे बरसा रही है लेकिन रेत लेकर गुजरने वाले वाहनों को कोई रोक-टोक नहीं की जा रही है। आरोप है कि पूरी मिलीभगत से रेत का यह कारोबार जिले में लेने वाली कंपनी व उसके संरक्षण में काम करने वाले स्थानीय लोग यह काम प्रशासनिक जानकारी में कर रहे हैं जिसे शासन के राजस्व को भी चपत लग रही है।
जिला अंतर्गत सीतापुर,बाबाकुटी,कोलमी,दैखल,गोहडारू पुल, वेंकटनगर का अलान नदी, जैतहरी तिपान नदी,धुरवासिन,केवई नदी जिन थाना क्षेत्र में हैं वहां से रेत का कारोबार कुछ राजनीतिक संरक्षण में भी चल रहा है। रेत की कोई भी खदान लीज पर नहीं है फिर भी रेत की चोरी खुलेआम हो रही है।
लॉकडाउन है फिर भी हो रहे रेत की अवैध निकासी
रेत के अवैध खेल में इस समय लॉकडाउन खनन माफिया के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है लॉक डाउन ,कर्फ्यू होते हुए भी रेत कारोबारी नदी से अवैध रूप से रेत का खनन परिवहन कर रहे हैं।रेत का ठेका लेने वाली केजी डेवलपर्स कंपनी भी बिना लीज वाले कई स्थानों से रेत निकाल रही है।