Corona update: digi desk/BHN/ स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि अब एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए कोरोना टेस्ट ( RT-PCR) कराना जरूरी नहीं है। इतना ही नहीं अगर कोई मरीज अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहा है तो भी RT-PCR टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं होगी। यानी अगर मरीज को 5 दिनों से बुखार नहीं है, तो अस्पताल से डिस्चार्ज होने के लिए भी RT-PCR टेस्ट कराना जरुरी नहीं होगा। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कई राज्यों ने अपने यहां आने वाले लोगों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दिया था। खासकर महाराष्ट्र जैसे बुरी तरह संक्रमित राज्य से आनेवाले लोगों के लिए ज्यादा सख्ती बरती जा रही थी। इस नियम में बदलाव से कामकाज के सिलसिले में कई राज्यों का भ्रमण करनेवाले लोगों को काफी सहूलियत होगी।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये भी बताया गया कि देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अभी 21 प्रतिशत है, लेकिन देश में संक्रमण के मामलों में गिरावट दिख रही है। बताया गया कि कोरोना के मामले 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में घटे हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, झारखंड, तेलंगाना, चंडीगढ़, लद्दाख, दमन और दीव, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार में रोजाना आनेवाले मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है।
वहीं 13 राज्यों में एक लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब, कर्नाटक, केरल, असम, जम्मू-कश्मीर, गोवा, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड, और अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दिख रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 14 दिनों के बाद संक्रमण के नए मामलों की संख्या घटकर 3.29 लाख रह गयी है।