Underworld don chhota rajan discharged from aims:digi desk/BHN/ अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है। कोरोना संक्रमित होने के बाद 22 अप्रैल को उसे दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था। इलाज के बाद ठीक होने पर मंगलवार को उसे डिस्चार्ज कर वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया। आपको बता दें कि AIIMS में इलाज के दौरान उसके संक्रमण से मौत की भी खबर फैल गई थी। लेकिन ये गौरतलब है कि सूत्रों के हवाले से, पिछले सप्ता्ह छोटा राजन की दिल्ली AIIMS में कोरोना संक्रमण से मौत की खबरें आई थीं, जिसका एम्स ने फौरन खंडन किया था। अब छोटा राजन को वापस जेल नंबर 2 में सुरक्षा घेरे के बीच रखा गया है।
61 साल के गैंगस्टर छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र निकलजे है। छोटा राजन और दाऊद इब्राहिम कभी एक ही गिरोह में हुआ करते थे। बाद में दोनों अलग-अलग हो गए थे। नौबत यहां तक आ गई थी कि बैंकॉक में दाऊद के लोगों ने छोटा राजन पर हमला भी किया था। इसमें छोटा राजन गंभीर रूप से घायल हो गया था, लेकिन उसकी जान बच गई। साल 2015 में उसे गिरफ्तार किया गया और फिर इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद भारत तालाय गया। उसके खिलाफ हत्या और जबरन वसूली सहित करीब 70 मामले दर्ज हैं। ये सभी मामले सीबीआई की स्पेशल कोर्ट को ट्रांसफर किए गए थे और सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट का गठन किया गया था। बाद में 2011 में पत्रकार ज्योर्तिमय डे की हत्या के मामले में छोटा राजन को 2018 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। तब से वो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।