खास बात तो यह भी है कि शाम को भी जब छात्र लौट रहे थे, कमर्जी में उनके साथ फिर इसी तरह की समस्या देखने को मिली। सभी ने थाना प्रभारी से व्यक्तिगत रूप से बात किया ऐसे में उन्होंने ऑटो की व्यवस्था कर सभी को घर तक पहुंचाने का काम किया।

निगरानी के लिए लगाई गई पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र छात्राओं को जाने-आने में कोई समस्या नहीं हो जिसके लिए अलग से पुलिस बल भेजा गया। जब सभी छात्र छात्राएं कालेज तक पहुंच गए तब पुलिस वापस थाने को गई। बता दें कि सभी को कॉलेज तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी।