Saturday , May 25 2024
Breaking News

Maruti Swift: नए लुक के साथ लांच,मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानिए नई कीमत

2021 Maruti Suzuki Swift:digi desk/BHN/ देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी मशहूर हैचबैक कार Maruti Swift के नए फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। अब इस कार की कीमत 5.73 लाख रुपए से लेकर 8.41 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है। Swift के नए मॉडल में कंपनी ने बदलवा किए हैं, जिससे अब इसका लुक पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षक हो गया है। कंपनी के मुताबिक नई Maruti Swift 5 वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें LXI, VXI, ZXI, ZXI+ और ZXI+ डुअल टोन शामिल हैं। इसके टॉप वैरिएंट को स्पोर्टी लुक दिया गया है।

नई मारुति Swift की ये है खासियतें

  • – Maruti Swift का नया फेसलिफ्ट मॉडल है, इसमें कार के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर और इंजन में बदलाव किया है।
  • – फ्रंट में कंपनी ने क्रोम स्ट्रिप के साथ सिंगल पीस ग्रिल दिया है। कार में ब्लैक रूफ और नए डिजाइन का एलॉय व्हील भी दिया है।
  • – डिजाइन और फ्रेम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, ये मौजूदा मॉडल जैसा ही दिख रहा है।
  • – नई Swift के आकार की बात है तो इस कार की लंबाई 3840 mm, चौड़ाई 1735 mm और उंचाई 1530 mm है।
  • – नई Swift में 2450 mm का व्हीलबेस दिया गया है। 268 लीटर की क्षमता के बूट स्पेस वाली इस कार का कुल वजन 1315 किलोग्राम है।
  • – कार में कंपनी ने 37 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया है।

कार के इंजन की विशेषता

नई Maruti Swift में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में दिखाई दे रहा है। इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का नया दमदार K12N पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। इंजन 90bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये पेट्रोल इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो कि कार के माइलेज को बेहतर बनाता है। मारुति कंपनी का दावा है कि इस कार का मैनुअल वैरिएंट 23.20 किलोमीटर प्रतिलीटर और AGS ट्रांसमिशन वैरिएंट 23.76 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।

इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया है। डुअल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर सीट बेल्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX, रियर पार्किंग कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।

About rishi pandit

Check Also

POCO F6: भारत में आज लॉन्च, ये हैं इसके खास स्पेसिफिकेशन

POCO आज एक बड़ा लॉन्च इवेंट कर रहा है. इस इवेंट में कंपनी दुनियाभर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *