Wednesday , May 1 2024
Breaking News

MP Lok Sabha Election: पहले चरण की 6 सीटों पर 88 प्रत्याशी, 1.13 करोड़ मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला

Madhya pradesh mp lok sabha election 2024-88 candidates to contest on six seats in first phase check details in hindi: digi desk/BHN / भोपाल/मध्य प्रदेश में पहले चरण की 6 सीटों छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सीधी, बालाघाट और शहडोल में मतदान के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि पहले चरण की छह सीटों दो सीट शहडोल और मंडला अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इन सीटों पर 88 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। इसमें 81 पुरुष और 7 महिला प्रत्याशी है। सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार जबलपुर और सबसे कम 10 उम्मीदवार शहडोल में है। 

पहले चरण की सीटों पर सुबह 7 बजे से 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान शुरू होने के 90 मिनट पहले मॉक पोल शुरू होगी। बालाघाट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तीन विधानसभा सीट बैहर, लांजी और परसवाड़ा में में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। प्रथम चरण में 1 करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसमें 57 लाख 20 हजार 780 पुरुष, 55 लाख 88 हजार 669 महिला और 187 थर्ड जेंडर वोटर है।

20 से 29 साल के बीच के 26 लाख मतदाता 
प्रथम चरण के कुल मतदाता में 20 से 29 साल के मतदाताओं की संख्या 26 लाख 54 हजार 434 है। वहीं, 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 44 हजार 244 है। इसके अलावा 100 साल से अधिक उम्र के 771 और 85 साल से अधिक उम्र के 46 हजार 463 मतदाता है। सेवा मतदाताओं की संख्या 10 हजार 522, अप्रवासी मतदाता 31 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1 लाख 42 हजार 10 है। 

मंडला और बालाघाट में महिला मतदाता ज्यादा 
6 लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या मंडल में 21 लाख 1 हजार 811 और सबसे कम छिंदवाड़ा में 16 लाख 32 हजार 190 है। मंडला और बालाघाट में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है। मंडला में 10 लाख 51 हजार 542 महिला और 10 लाख 50 हजार 253 पुरुष मतदाता है। वहीं, बालाघाट में कुल मतदाता 18 लाख 73 हजार 653 है। यहां पर 9 लाख 43 हजार 429 महिला मतदाता और 9 लाख 30 हजार 208 पुरुष मतदाताओं की संख्या है। जबलपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 96 हजार 346, शहडोल में 17 लाख 77 हजार 185, सीधी में 20 लाख 28 हजार 451 है। 

13,588 मतदान केंद्र बनाएं 
प्रथम चरण में 13 हजार 588 मतदान केंद्र बनाएं गए है। इन पर 54 हजार 352 के साथ ही 10 प्रतिशत रिजर्व मतदान कर्मी नियुक्त किए गए है। इसमें 1118 मतदान केंद्र महिलाओं के द्वारा संचालित किए जाएंगे। 33 मतदान केंद्र दिव्यांग संचालित करेंगे। वहीं,  491 आदर्श मतदान केंद्र बनाएं गए है। 2651 क्रिटिकल मतदान केंद्र है।

आकस्मिक सेवा के लिए एयरएंबुलेंस तैनात
आकस्मिक सेवा के लिए एक हेलीकॉप्टर को मतदान दिवस के दिन पूर्व 18 अप्रैल से 19 अप्रैल को मतदान संपन्न होने तक बालाघाट और एक एयर एंबुलेंस को जबलपुर में रखा गया है। 

9 हजार मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया 
पहले चरण में 85 वर्ष से अधिक उम्र के 5466 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से घर पर मतदान किया। वहीं, 2881 दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा का लाभ लेकर मतदान किया और 536 अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है। 

8059 मतदान केंद्रों पर वेबकॉस्टिंग से निगरानी 
6 सीटों के अंतर्गत आने वाले 8059 मतदान केंद्रों पर वेबकॉस्टिंग एवं सीसीटीवी के माध्यम से सतत निगरानी रखी जाएगी। मतदान केंद्रों पर क्यू मैनेजमेंट के लिए बाहर की ओर वेबकॉस्टिंग द्वारा निगरानी की व्यवस्था भी पहली बार की गई है। इसमें असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। वेबकॉस्टिंग को कंट्रोल रूम से लाइव देखा जाएगा। 

दिव्यांगों के लिए यह सुविधा 
दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए विशेष रूप से ब्रेल वोटर गाइड, ब्रेल ईपीआईसी, डमी ब्रेल ईवीएम, बैलेट पेपर की सुविधा प्रदान की गई है, जिससे मतदाता स्वयं अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। वहीं, दिव्यांगजन के लिए आयोग ने सक्षम एप बनाया गया है। इस एप के माध्यम से दिव्यांग मतदाता मतदान दिवस पर व्हील चेयर तथा परिवहन की सुविधा के लिए अनुरोध कर सकते है। दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर वालंटियर्स की सुविधा भी रहेंगी। वहीं, मतदान केंद्र पर गर्मी को देखते ही छाया, पीने के पानी समेत अन्य सुविधा भी रखने के निर्देश दिए गए है। 

केंद्र के 100 मीटर के अंदर प्रचार पर रोक, स्टाल 200 मीटर दूर 
मतदान के दिन अभ्यर्थी अथवा दल केंद्र से 100 मीटर के भीतर न तो प्रचार कर सकता है और न ही प्रचार साम्री/पोस्टर आदि लगा सकेगा। अभ्यर्थी मतदान केंद्र के 200 मीटर के क्षेत्र के बाहर अपना स्टॉल लगा सकेगा। इसक व्यय अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में जुड़ेगा। 

120.91 करोड़ की सामग्री जब्त 
चुनाव आयोग ने आंचार संहिता लगने के बाद से प्रदेश में लगातार मॉनीटरिंग और जांच की जा रही है। इसी क्रम में आयोग ने प्रदेश में 120.91 करोड़ की सामग्री जब्त की है। इसमें 18.46 करोड़ रुपए नगद, 19.45 लाख लीटर शराब कीमत 29.38 करोड़, 9.96 करोड़ कीमत का 513.35 किग्रा सोना, 20.86 करोड़ के मादक पदार्थ समेत 42.25 करोड़ की अन्य सामग्री शामिल है।

About rishi pandit

Check Also

MP: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म कर नदी में डुबाकर हत्या, तीन दिन पहले हुई दोस्ती के बाद मिलने बुलाया था

Madhya pradesh sagar sagar criem teenage girl gang raped and drowned in river and killed: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *