Saturday , April 27 2024
Breaking News

MP: बुधवार से पांचवीं, आठवीं व 11वीं, 12वीं की परीक्षाएं, नकल रोकने के लिए बरती जाएगी सख्ती

Madhya pradesh sagar exams of class 5th 8th 11th and 12th will start from tomorrow strict action will be taken to stop cheating: digi desk/BHN/पांसागर/ बुधवार से बोर्ड की पांचवीं एवं आठवीं के कक्षा 11वीं व 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षा की तैयारी शिक्षा विभाग ने पूरी कर ली है। पांचवीं व आठवीं की परीक्षा का समय सुबह 9 से 11.30 बजे तक है। वहीं कक्षा 9वीं व 11वीं की परीक्षाएं दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होंगी। परीक्षा को नकल रहित व निष्पक्ष तरीके से संचालित करने को संयुक्त संचालक सागर संभाग डा. मनीष वर्मा ने सोमवार को संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित की।

बैठक में उन्होंने कहा कि नकल पर सख्ती बरतें। गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई होगी। इस माैके पर बोर्ड परीक्षा पांचवीं व आठवीं कक्षा के निरीक्षण के लिए संभाग स्तरीय निरीक्षण दलों का गठन किया।

पहला दल जेडी डा. मनीष वर्मा के नेतृत्व में निरीक्षण करेगा। इसमें डा. आशुतोष गोस्वामी सहायक संचालक व शिवेन्द्र बंसल संभागीय समन्वयक व्यावसायिक शिक्षा शामिल होंगे।

दल क्रमांक दो वीके ठाकुर उप संचालक के नेतृत्व में कार्य करेगा। इसमें मनीषा अलेक्जेन्डर सहायक संचालक व संजय सेंगर सहायक संचालक शामिल होंगे।तीसरा दल एम कुमार सहायक संचालक के नेतृत्व में काम करेगा। इसमें एमके चढ़ार सहायक संचालक और महेश यादव सहायक लेखाधिकारी शामिल होंगे। निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा।

पांचवीं की परीक्षा का टाइम टेबल

राज्य शिक्षा केंद्र के मुताबिक पांचवीं की परीक्षा छह से 13 मार्च तक होंगी। परीक्षा का समय सुबह नौ से 11.30 बजे तक रहेगा। परीक्षा में पहला पेपर छह मार्च को प्रथम भाषा हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू का होगा। सात मार्च को गणित अथवा दृष्टिबाधितों के लिए संगीत। 11 मार्च को द्वितीय भाषा अंग्रेजी, हिंदी, 12 मार्च को पर्यावरण अध्ययन, 13 मार्च को अतिरिक्त भाषा हिंदी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी का पेपर होगा।

आठवीं का परीक्षा कार्यक्रम

आठवीं की परीक्षा 6 से 14 मार्च तक होगी। परीक्षा का समय सुबह नौ से 11.30 बजे तक रहेगा। आठवीं परीक्षा में पहला पेपर छह मार्च को प्रथम भाषा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी का होगा। सात मार्च को गणित अथवा दृष्टिबाधितों के लिए संगीत का पेपर होगा। 11 मार्च सोमवार को द्वितीय भाषा अंग्रेजी अथवा हिंदी का होगा। 12 मार्च को विज्ञान, 13 मार्च को तृतीय भाषा संस्कृत, हिंदी, उर्दू, मराठी, पंजाबी, गुजराती व मूकबधिरों के लिए चित्रकला की परीक्षा होगी। 14 मार्च को आखिरी पेपर सामाजिक विज्ञान का होगा।

जिलावार कक्षा 9वीं व 11वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या

जिला -9वीं -11वीं

सागर -30590 -19744

दमोह -19455 -11804

पन्ना -13111 -7582

छतरपुर -26621 -15484

टीकमगढ़ -16117 -7373

निवाड़ी -5475 -2959

About rishi pandit

Check Also

सिंधिया शिवपुरी में बोले- 65 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, 10 साल में मोदी ने तस्वीर बदल दी

 शिवपुरी केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *