Wednesday , May 15 2024
Breaking News

दौसा के चांदराना बाजार में राम रसोई प्रसादी के दौरान होंगे कई कार्यक्रम, पोस्टर का विमोचन

दौसा.

दौसा जिले की राम काज सेवा संस्थान चांदराना में 24 मार्च को मुख्य बाजार चांदराना में आयोजित होने वाले राम रसोई प्रसादी कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन बीजेपी जिला मुख्यालय दौसा पर किया गया। राम रसोई प्रसादी कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि 24 मार्च सुबह 10:15 से शुरू होकर चार चरणों में चलेगा। इस दौरान कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

राम रसोई कार्यक्रम के दौरान चांदराणा गांव आसपास के लोग जो देश-विदेश में रह रहे हैं, उनको इस कार्यक्रम में प्रवासी मिलन कार्यक्रम के तहत बुलाया जाएगा। कई नामचीन कलाकारों द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति भी होगी। इस दरम्यान 10 लाख राम नाम का जाप भी किया जाएगा। राम रसोई प्रसादी के दौरान राम-राम सा रैली का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें उद्देश्य राम राम सा का बोलने का उदाहरण पूरी दुनिया के सामने रखना है। इस आयोजन में आसपास के क्षेत्र के गांवों के लोग एवं कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। आयोजन समिति सदस्य शेखर चांदराना, दीपक बड़ाया चांदराना, नरपत सिंह पेईपुरा, संदीप गौतम चांदराना,पवन बिहारीपुरा ने सभी उपस्थित महानुभावों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया।

इस अवसर पर शंकरलाल शर्मा (पूर्व विधायक) दौसा, सुनील जी (दूध मिष्ठान भंडार) जयपुर, शंकर जी लसाड़िया, सुरेंद्र मोहन जी, सतीश जी जोन, सूरज जी बोहरा बांसखो, हनुमान जी पड़ासोली, सुरेंद्र जी बिरासना, श्याम बलेसरा जी, गिर्राज प्रसाद की आंधी और दिनेश फदआली आदि उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

National: दिल्ली शराब नीति मामले में AAP को आरोपी बनाएगी ED, हाईकोर्ट को बताया अगली चार्जशीट में होगा नाम

ईडी ने हाईकोर्ट को बताया आप को अगली चार्जशीट में आरोपी बनाया जाएगाईडी ने कहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *