Friday , May 17 2024
Breaking News

पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए परीक्षा 8 से 13 जनवरी तक

सहायक समन्वयक, प्रशासनिक आब्जर्वर, आब्जर्वर नियुक्त

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ परीक्षा नियंत्रक प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा समूह-5 के अंतर्गत स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, स्टीवर्ड व अन्य पदों की भर्ती परीक्षा वर्ष-2020 का आयोजन 8 जनवरी से 13 जनवरी 2021 तक जिले के 3 परीक्षा केन्द्रों आदित्य कॉलेज आॅफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस-1 महादेवा रोड शेरगंज सतना, श्री रामाकृष्णा कॉलेज आफ कामर्स एण्ड साइंस सतना एवं आदित्य कॉलेज आफ टेक्नालाजी एण्ड साइंस-2 महादेवा रोड सतना में 2 पाली में (सुबह 9 से 11 तक एवं दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक) आनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों के लिये परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग का समय परीक्षा समय से एक घण्टे पूर्व नियत है।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया द्वारा परीक्षा के संचालन एवं व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह मो.नं.-9644002828 को सहायक समन्वयक, अनुविभागीय अधिकारी सर्वश्री पी०एस० त्रिपाठी मो. 7587979308 को परीक्षा केन्द्र आदित्य कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एण्ड साईंस-1 एवं 2 महादेवा रोड एवं एसडीएम सिटी राजेश शाही मो. 7000705782 को परीक्षा केन्द्र श्री रामाकृष्णा कॉलेज आॅफ कामर्स एण्ड साइंस भरहुत नगर सतना हेतु प्रशासनिक आब्जर्बर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्राध्यापक शा०स्ना० महाविद्यालय सतना डॉ. प्रभाकर सिंह एवं रजनीश कुमार सिंह को आदित्य कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस-1, डॉ. हरेश्वर राय एवं डॉ एससी राय को आदित्य कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस-2 तथा डॉ केएल मौर्य एवं डॉ नवीन कुमार को श्री रामाकृष्णा कॉलेज आफ कामर्स एण्ड साइंस हेतु आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारी परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित रहकर पीईबी भोपाल के निदेर्शों का कड़ाई से पालन कराते हुए परीक्षा का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु ब्रीफिंग बैठक 7 जनवरी को दोपहर 1 बजे से कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक-17 में आयोजित की गई है।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *