Sunday , May 19 2024
Breaking News

आज खेल मंत्री करेंगे खेलो इंडिया पैरा गेम्स का उद्घाटन, शीतल-प्रमोद का दिखेगा जलवा

नई दिल्ली.
प्रथम खेलो इंडिया पैरा गेम्स का उद्घाटन सोमवार को केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। रविवार से शुरू हो चुके ये खेल 17 दिसंबर तक होंगे। ये खेल राजधानी के इंदिरा गांधी, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम और कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित हो रहे हैं, जिनमें 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशोंं के तकरीबन 14 सौ खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं।

सात खेल हो रहे हैं आयोजित
इन खिलाडिय़ों में लेडी अर्जुन कही जाने वाली बिना बाजुओं की तीरंदाज शीतल देवी, पैरालंपिक चैंपियन शटलर प्रमोद भगत, पैरालंपिक पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल जैसी हस्तियां शामिल हैं। अभी तक खेल मंत्रालय की ओर से खेलो इंडिया यूथ गेम्स, यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा था, लेकिन पहली बार खेलो इंडिया में पैरा गेम्स को भी जोड़ा गया। इन खेलों में दिखाए गए प्रदर्शन के आधार पर पैरा खिलाड़ियों को आगामी पेरिस पैरालंपिक के लिए टॉप्स योजना में भी शामिल किया जाएगा। पैरा गेम्स में एथलेटिक्स, शूटिंग, तीरंदाजी, फुटबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और पावरलिफ्टिंग शामिल हैं।

लतिका बैडमिंटन के सेमीफाइनल में
कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकीं पैरा शटलर लतिका ठाकुर ने एसयू-5 कैटेगरी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में रिद्धि ठक्कर को 16 मिनट में 21-11, 21-8 से पराजित किया। महिलाओं की एसएल-3 कैटेगरी में हरियाणा की नीरज ने झारखंड की संजना कुमारी को 17-21, 21-10, 21-13 से हराया। तमिलनाडु की अमुधा ने यूपी की संगीता यादव को 21-5, 21-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

About rishi pandit

Check Also

अपनी तकदीर का खुद मालिक है रोहित, अगले साल का कौन जानता है : बाउचर

मुंबई मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा कि रोहित शर्मा अपनी तकदीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *