National pm narendra modi proposes to host cop33 in india at cop28 high level segment in dubai: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र परिवर्तन सम्मेलन भारत में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि मैं 2028 में COP33 को भारत में होस्ट करने का प्रस्ताव रखता हूं।
दुबई में आयोजित सीओपी28 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने अपनी G20 की अध्यक्षता में वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर की भावना के साथ क्लाइमेट के विषय पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘सस्टेनेबल भविष्य के लिए हमने ग्रीन डेवेलपमेंट पैक्ट पर सहमति बनाई है।’
भारत का वैश्विक कार्बन उत्सजर्न में योगदान कम
पीएम मोदी ने कहा कि हमने सतत विकास के लिए जीवनशैली के सिद्धांत बनाए है। हमने वैश्विक स्तर पर नवीकरणीय स्तर को 3 प्रतिशत करने पर प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा, ‘आज भारत ने इकोलॉजी और अर्थव्यवस्था के बीच संतुलन का उदाहरण दुनिया के सामने पेश किया है। भारत में दुनिया की 17 फीसदी आबादी है। इसके बावजूद वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में योगदान 4 फीसदी से कम है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की उन अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जो एनडीसी टारगेट को पूरा करने के रास्ते पर है। उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं। आपने क्लाइमेट जस्टिस, क्लाइमेट फाइनेंस और ग्रीन क्रेडिट को निरंतन सपोर्ट किया।’