सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रलाय के अंतर्गत मंगलवार 17 सितंबर को भुवनेश्वर (उडीसा) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में देश भर के 10 लाख हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किश्त जारी की जायेगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी मध्यप्रदेश के 2 अक्टूबर 2023 के उपरांत पूर्ण किये गये आवासों का वचुअर्ली गृह प्रवेश करायेंगे। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने 17 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए जिले में अपेक्षित तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये हैं।
गृह प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार सतना जिले में 2 अक्टूबर 2023 से 15 सितंबर 2024 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के पूर्ण नवनिर्मित 3 हजार 564 आवासों में गृह प्रवेश कराया जायेगा। सतना जिले में अब तक 1 लाख 20 हजार 95 आवास कंपलीट कर लिये गये है। जिनमें 2 अक्टूबर 2023 तक 1 लाख 16 हजार 531 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण किये गये थे। इसके पश्चात की अवधि में 3564 आवास पूर्ण किये गये हैं, जिनका गृह प्रवेश होगा। कार्यक्रम के तहत जिले में सभी पूर्ण आवासों का जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर गृह प्रवेश आयोजन की तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, हितग्राही शामिल होंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक स्वरूप घर की चाबी सौपी जायेगी। इसके अलावा ग्राम सभा में नवीन हितग्राहियों की जानकारी दी जायेगी।
