Wednesday , April 23 2025
Breaking News

Satna: जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ आज


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय सतना में जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ 17 सितंबर को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। प्रदेश में जन औषधि केन्द्रों का शुभारंभ महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया जायेगा। जिला चिकित्सालय सतना में रेडक्रास एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में सांसद श्री गणेश सिंह मुख्य अतिथि होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर योगेश ताम्रकार करेंगे। सचिव जिला रेडक्रास सोसायटी सतना डॉ. अरूण त्रिवेदी ने गरिमामय कार्यक्रम में सभी गणमान्य नागरिकों से उपस्थित होने की अपील की।

दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण निःशुल्क वितरण के लिए शिविर आज

भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा देश के आकांक्षी ब्लाक एवं अन्य स्थानों पर 75 सामाजिक अधिकारिता शिविरों का आयोजन कर रहा है। इस मौके पर चिन्हित दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिए 17 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में वृहद शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम रिछाई (एलिम्को) जबलपुर द्वारा माह फरवरी 2024 में जनपदों एवं नगर पालिक निगम सतना के दिव्यांगजनों के हुए परीक्षण शिविरों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय किये जाने के लिए चिन्हाकित किया गया है। भारत सरकार की एडिप योजना के तहत इन्हीं हितग्राहियों को निःशुल्क सहायक उपकरण का वितरण 17 सितंबर को सेवा शिविर के माध्यम से किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री एवं नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजय वर्गीय वर्चुअल रूप से जुडेंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी और सांसद सतना तथा सभापति अन्य पिछडे वर्गों के कल्याण संबंधी संसदीय समिति श्री गणेश सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सर्व श्री नागेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, सुरेन्द्र सिंह गहरवार, सिद्धार्थ कुशवाहा, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुस्मिता पंकज सिंह परिहार, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा एवं आयुक्त निःशक्तजन कल्याण संदीप रजक भी उपस्थित रहेंगे।

मैहर में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का शुभारंभ आज

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार मैहर जिले में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार संचालित किये जयेंगे। स्वच्छता ही सेवा अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ 17 सितंबर को प्रातः 9 बजे से वृहद श्रमदान के साथ किया जायेगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद मैहर ने बताया कि नगर पलिका परिषद मैहर के पास देवी जी रोड प्रांगण में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में प्रातः 10 बजे से राज्य स्तरीय समारोह और दोपहर 12.30 बजे से प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *