स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ किया भ्रष्टाचार
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमलनाथ ने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि महिलाओं की खुशहाली से ही मध्यप्रदेश में खुशहाली आएगी, हर परिवार में खुशहाली आएगी और इसीलिए मैंने कांग्रेस का मुख्य वचन पत्र जारी होने से पहले ही महिलाओं की खुशहाली के लिये 1500 प्रतिमाह देने और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत को 1100 से घटा कर 500 में देने का वचन आप सभी को दिया है। उक्त वक्तव्य को लेकर सतना विधायक और कांग्रेस प्रत्यासी सिदार्थ कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ ने जो वचन पत्र जारी किया है उसका एक-एक वचन हम पूरा करेंगे।
साथ ही श्री कुशवाहा ने कहा की कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के तहत घर-घर जाकर आवेदन पत्र भी भरवाए, जो आपने भरे होंगे। आवेदन पत्र जमा करने से जो बहन-बेटियां छूट गईं हैं उनके आवेदन पत्र भी भरवाकर कांग्रेस सरकार आपके खातों में सम्मान निधि देगी। कांग्रेस सरकार खुशहाली मिशन प्रारंभ करेगी ताकि महिलाओं के स्व-सहायता समूहों के माध्यम से रोजगार और स्व-रोजगार से प्रतिमाह 15 हजार कमाए। आगे श्री कुशवाहा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सतना में स्मार्ट सिटी फंड के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया है। स्मार्ट सिटी फंड कमाई का जरिया बनाया गया।
25 लाख का देंगे स्वास्थ्य बीमा
श्री कुशवाहा ने कहा की आपके परिवार के सभी बच्चे स्कूल जायें और पढ़-लिख कर आगे बढ़ पायें, इसके लिये कांग्रेस सरकार 500 से 1500 प्रतिमाह सहायता करेगी। आपके परिवार के ईलाज के लिए 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा भी कराएंगे। कांग्रेस सरकार में आपको बच्चों की पढ़ाई और परिवार के सदस्यों का ईलाज कराने की चिंता से मुक्ति मिलेगी। श्री कुशवाहा ने कहा की आपकी सुरक्षा और आपका सम्मान बनाएं रखने के लिए मेरा हर संभव प्रयास रहेगा। कांग्रेस के इन खुशहाली वचनों से आपके परिवार में निश्चित ही खुशहाली आएगी। वही कांग्रेस विधानसभा प्रत्यासी सिदार्थ कुशवाहा ने ईदगाह चौक, लोटन अखाड़ा, फूलचंद चौक, सराफा बाजार, कंपनी बाग, लालता चौक पहुंच जन समर्थन मांगा। इस दौरान भारी जन समुदाय मौजूद रहा।