Thursday , May 29 2025
Breaking News

मोरहाबादी में सब्जी बाजार नगर निगम और प्रशासन की टीम ने की तोड़फोड़, दुकानदारों में भारी आक्रोश

रांची

रांची के  मोरहाबादी में सब्जी बाजार खासकर बुधवार और शनिवार को बहुत होता है, लेकिन बाकी दिनों में भी दुकानदार अपनी दुकान लगाते हैं। बुधवार की देर रात लगभग 12 बजे नगर निगम और प्रशासन की टीम सब्जी बाजार की दुकानों को हटाने और नुकसान पहुंचाने आई। इस पुलिसिया कार्रवाई से दुकानदार बहुत नाराज हैं।

आज सुबह से ही दुकानदारों ने  मोरहाबादी बाजार की सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर कुमार रौशन ने कहा कि गरीब दुकानदारों की आजीविका पर हमला किया गया है। वह भी देर रात जब सब लोग घर में थे, तभी पुलिस और नगर निगम की टीम आकर दुकानों को तोड़ा। यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एक महिला दुकानदार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री लोन देकर स्वरोजगार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यहां गरीब दुकानदारों पर बिना वजह कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सिर्फ छोटे और गरीब दुकानदारों पर हमला करता है, जबकि बड़े व्यापारी परेशान नहीं होते। नाराज दुकानदारों ने पुलिस से कहा कि उनका नुकसान पूरा किया जाए, और अगर ऐसी कार्रवाई आगे हुई तो वे अपनी जान देने तक के लिए मजबूर हो जाएंगे।

'गरीब दुकानदारों को परेशान न किया जाए'

 मोरहाबादी के फल विक्रेता विजय मेहता ने पुलिस की कार्रवाई पर राज्य सरकार से कहा कि हम अपनी रोजी-रोटी के लिए छोटी-छोटी दुकान लगाते हैं। अगर हमारी दुकानें तोड़ी गईं, तो घर चलाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। हम कई सालों से यहां दुकान चलाते आ रहे हैं, इसलिए अब ऐसी कार्रवाई सही नहीं है।

 

About rishi pandit

Check Also

बिहार के 20 जिलों में ग्रामीण सड़कों-पुलों के निर्माण के लिए 367 करोड़ 94 लाख रुपये की योजनाओं को मिली हरी झंडी

पटना पश्चिम चंपारण, बांका, पटना सहित बिहार के 20 जिलों में ग्रामीण सड़कों-पुलों के निर्माण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *