Sunday , December 22 2024
Breaking News

MP: CM शिवराज का विपक्ष पर तंज, बोले- कांग्रेस ने सिर्फ गांधी परिवार की प्रतिमाएं लगाई

  1. कांग्रेस ने सिर्फ गांधी परिवार की प्रतिमाएं लगाई: सीएम
  2. मनमोहन शाह बट्टी की प्रतिमा लगाए जाने का ऐलान
  3. अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज ने की सभा

Madhya pradesh chhindwara cm shivraj said congress only installed statues of gandhi family in chhindwara: digi desk/BHN/छिंदवाड़ा/ कांग्रेस ने नेहरू गांधी परिवार के अलावा किसी भी महान व्यक्तित्व की मूर्ति नहीं लगाई, भाजपा ने आदिवासी गौरव बढ़ाने का काम किया है। ये बयान मंगलवार को अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया। सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद अमरवाड़ा में स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी की प्रतिमा लगाई जाएगी। भाजपा सरकार ने ही मेडिकल कालेज का नाम शंकरशाह के नाम से रखा, रघुनाथ शाह और शंकर शाह का गौरव दिलाया।

सीएम ने कहा जबलपुर में रानी दुर्गावती का स्मारक सौ करोड़ की लागत से जबलपुर में बनाया जा रहा है। जिसका हाल ही में भूमिपूजन किया गया। बिरसा भगवान का गौरव दिवस मनाया गया। हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम से रखा गया। भोपाल गौंड राजाओं का था, न कि मुगल आक्रांताओं का था।

सीएम का ऐलान

सीएम ने कहा कि आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की समस्या को लेकर कहा कि शक्कर पेंच परियोजना के तहत खैरावारा, धमतरा सहित 13 गांवों को परियोजना से जोड़ा जाएगा। अमरवाड़ा के वन उपज व्यापारी संघ ने आवेदन दिया है कि बिना कागज के माल परिवहन में कारावास और जुर्माने का प्राविधान है, लेकिन अब सरकार आई तो ये प्राविधान खत्म किया जाएगा। काम धंधा करने वालों कमो कारावास कैसे दिया जाए इस व्यवस्था को खत्म किया जाएगा।

कांग्रेस प्रत्याशी पर सीएम का हमला
सीएम ने कांग्रेस प्रत्याशी का नाम लिए बिना कहा कि सुनने में आया है कि कांग्रेस प्रत्याशी ने बिना स्टांप पर प्लाट बेच दिए और मकान खाली करने की धमकी दे रहे हैं। मैं कहता हूं कि जब तक मैं सीएम हूं कोई ताकत आपके मकान खाली नहीं करवा सकती, किसी भी प्रकार की धमकियों से मत डरो। सीएम ने कहा कि क्षेत्र में बहुत काम करने हैं लेकिन ये सब काम मैं अकेला नहीं कर सकता, काम पूरा करने के लिए एक विधायक चाहिए। साथ ही में सभा के समापन पर सीएम ने एक बार फिर पूछा कि बताओं मैं अच्छी सरकार चला रहा हूं कि बुरी सरकार… इसके बाद समय की कमी का हवाला देते हुए सीएम ने सभा समाप्त की।

About rishi pandit

Check Also

निगम के वार्ड 13 मे आयोजित जन कल्याण शिविरों का जायजा लेने पहुचे नगर निगम आयुक्त

 हितग्राहियों को चिन्हित कर शिविर के माध्यम से तत्काल कराया जा रहा है लाभान्वित डी.के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *