Sunday , December 22 2024
Breaking News

Chhattisgarh: नक्सलियों ने कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ फेंके पर्चे, जनअदालत में शामिल होने का जारी किया फरमान

Kanker naxalites throw pamphlets against congress and independent candidates issue order to join jan adalat: digi desk/BHN/कांकेर/ नक्सलियों मतदान खत्म होते ही पर्चा फेंककर कांग्रेस प्रत्याशी रुपसिंह पोटाई और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मंतूराम पवार को धमकी दी है। नक्सलियों ने मंतूराम पवार पर 30 करोड़ गबन करने का आरोप भी लगाया है। साथ ही जनअदालत में सजा सुनाने की बात कही है।

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने यह पर्चे बांदे से दो किलोमीटर दूर स्टेट हाईवे क्रमांक 25 पर फेंके हैं। यह सड़क उलिया माड़पखांजुर को बांदे पखांजुर मार्ग से जोड़ती है। यहीं पर निर्दलीय मंतुराम पवार का पेट्रोल पम्प भी है। नक्सलियों ने पर्चे पर दोनों नेताओं को जन अदालत पर आने का फरमान जारी किया है।

उलिया में में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी

इधर जिले के ही ग्राम उलिया में मंगलवार को शाम चार बजे नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई। आधे घंटे तक चली गोलीबारी में वहां पर भैंस चरा रहा एक ग्रामीण गोली लगने से घायल हो गया या गोली नक्सलियों की थी या फिर सुरक्षा बलों की या जानकारी नहीं हो पाई है वहीं घायल ग्रामीण के चिल्लाने के बाद उसकी आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे भाजपा नेता रतन हलदर ने उसे बांदे समुदाय केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

About rishi pandit

Check Also

छात्र की शिकायत पर एअर इंडिया पर लगा 91 हजार रुपये का जुर्माना

रायपुर रायपुर के एक छात्र की शिकायत पर एअर इंडिया पर 91 हजार रुपये का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *