सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत सतना और मैहर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिये नियुक्त मतदान दलों के कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर 6 से 9 नवंबर तक चार प्रशिक्षण स्थलों पर एक पाली में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगातार आयोजित किया जा रहा है। मतदान दलों के कर्मियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान करने चारों प्रशिक्षण केंद्रों में सुविधा केंद्र स्थापित किये गये हैं। इन सुविधा केंद्रों में सभी विधानसभावार मतदान काउंटर की व्यवस्था की गई है। जिस प्रशिक्षण केंद्र में मतदान अधिकारी द्वितीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, उसी केंद्र पर स्थापित सुविधा केंद्रों में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के काउंटर पर जाकर मतदान कर सकेंगे। डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा इन केंद्रों पर दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी। डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत ने बताया कि मतदान दलों के अतिरिक्त अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी, जो मतदान दलों के साथ निर्वाचन कार्य में सलंग्न हैं। वह भी इन 4 प्रशिक्षण स्थलों पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान कर सकेंगे। इनमें पुलिस और होमगार्ड के जवान शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक 1 सतना के सुविधा केंद्र, माइक्रो ऑब्जर्वर और विद्युत कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक 2 सतना, सभी सेक्टर अधिकारी और उनके ड्राइवर, कोटवार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या धवारी में तथा चिकित्सा और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय सतना के सुविधा केंद्र पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान कर सकेंगे।
डाक मतपत्र विधानसभावार संधारित बॉक्स में रखने अधिकारी नियुक्त
विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन कार्य में लगे शासकीय सेवकों एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान 6 से 9 नवंबर तक चार सुविधा केंद्रों में किया जा रहा है। डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना, व्यंकट क्रमांक-2 सतना, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी सतना एवं शासकीय कन्या इंदिरा महाविद्यालय सतना के निर्धारित कक्षों में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मतदान उपरांत डाक मतपत्रों को जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रुम में विधानसभावार संधारित बॉक्स तक पहुंचाने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये अधिकारियों की नियुक्ति की है। आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 चित्रकूट के लिये नायब तहसीलदार परमसुख बंसल, 62 रैगांव के लिये राजेंद्र मांझी, 63 सतना के लिये राजेश सिंह, 64 सतना के लिये तहसीलदार सौरभ मिश्रा, 65 मैहर के लिये नायब तहसीलदार प्रेमलाल चौधरी, 66 अमरपाटन के लिये उमाकांत मिश्रा एवं 67 रामपुर बघेलान के लिये नायब तहसीलदार बीरेंद्र सिंह की डयूटी लगाई गई है। नियुक्त अधिकारी सुविधा केंद्रों से मतपत्र संग्रहीत कर उसकी एक प्रति संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग या सहायक रिटर्निंग अधिकारी को उसी दिन प्रदाय करना भी सुनिश्चित करेंगे। जिला कोषालय में विधानसभावार संधारित बॉक्स के प्रभारी अधिकारी नीरव दीक्षित (जिला शिक्षा अधिकारी) होंगे।
अनुपस्थित श्रेणी के 80 प्लस और दिव्यांग मतदाताओं का पोस्टल मतदान शुरु
40 पोलिंग पार्टियां 6 नवंबर को हुई रवाना
विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले की सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में घर बैठे पोस्टल मतदान की सुविधा चाहने वाले क्षेत्र के 1985 दिव्यांगजन और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को पोस्टल मतदान कराने 6 नवंबर का प्रातः 10 बजे इसके लिए गठित 40 पोलिंग पार्टियां जिला निर्वाचन कार्यालय से आवंटित क्षेत्र के लिए रवाना हुईं। पोस्टल मतदान के लिए गठित दल 6 से नवंबर तक प्रतिदिन ऐसे मतदाताओं के घर-घर जाकर आवंटित क्षेत्र में पोस्टल मतदान कराएंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुपस्थित श्रेणी के 80 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांगजन) मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान करने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सातों विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कुल 1985 मतदाताओं ने फार्म 12‘डी’ भर कर घर बैठे पोस्टल मतदान से मतदान की सुविधा चाही है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन में पोस्टल मतपत्र से मतदान की सुविधा चाहने वाले मतदाताओं का मतदान कराने कुल 40 दल गठित किए हैं। इन दलो में मतदान अधिकारी क्रमांक एक और दो, माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफर और पुलिसकर्मी भी शामिल किए गए हैं। डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी नीरव दीक्षित ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के घर से मतदान की सुविधा चाहने वाले मतदाताओं को 9 नवंबर तक पोलिंग पार्टी उनके घर जाकर विधि-सम्यक रूप से मतदान कराएगी और पूरी मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जायेगी। पोलिंग पार्टी 6 से 9 नवंबर के बीच प्रतिदिन चिन्हित मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदाताओं का पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करायेगी।
मतदाता जागरूकता का संदेश देने आयोजित की जा रही हैं स्वीप गतिविधियां
रैली, प्रतियोगिताओं और शपथ के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरुक
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिये सतना और मैहर जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 17 नवंबर का किया जाना है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व को बताने संपर्ण जिले में स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। जिले में स्वीप की गतिविधियां में और तेजी लाई जा रही है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के मार्गदर्शन में सोमवार को जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्वीप गतिविधि के तहत जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत बेला के पंचायत कर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणजनों ने मिलकर गांव में पैदल रैली निकालकर मतदाता जागरुकता का संदेश दिया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत माधवगढ़, टीकर, बचबई, पोंड़ी, ककलपुर सहित अनेक ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किये गये।
विधानसभा निर्वाचन 2023 में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित हो इसके लिए सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर, कैंपस एबेंसडर, पार्टनर विभाग, गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ विद्यालयीन और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही स्वीप गतिविधि की पहुंच मतदाताओं तक बढ़ाने विभिन्न प्रकार की कलात्मक प्रतियोगितायें भी आयोजित की जा रही हैं। चित्रकूट विधानसभा अंतर्गत महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के विद्यार्थियों ने ड्राइंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। मतदाता जागरूकता के क्रम में बिरसिंहपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरसिंहपुर के विद्यार्थियों को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार गैर-सरकारी संस्था माधवम् ईप्सा फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत पगार खुर्द, पगार कलां में मतदाता के बीच पहुंचकर मतदाता जागरुकता संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाताओं को 17 नवंबर को सभी काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने के लिये कहा गया।
मतदाता जागरुकता के लिये निकाली गई मशाल रैली
विधानसभा निर्वाचन 2023 में स्वीप गतिविधि के तहत सोमवार को विभिन्न महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा सतना शहर के प्रमुख चौराहो और स्थानों पर मशाल यात्रा निकाली गई। मशाल यात्रा एकेएस विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा सिविल लाईन अमौधा से प्रारंभ की गई। इसके उपरांत पतेरी में विट्स कालेज पतेरी, सिविल लाईन चौपाटी में डिग्री कॉलेज, सर्किट हाउस में गर्ल्स कॉलेज, भरहुत मोड से रामाकृष्णा कॉलेज के स्वयंसेवकों के साथ मशाल यात्रा सेमरिया चौक पहुंची। जहाँ स्कॉलर होम कॉलेज और डिग्री कॉलेज के स्वयंसेवक मशाल को लेकर सिंधी कैम्प का भ्रमण करते हुये कोलगंवा थाना पहुंचे और यात्रा का समापन किया। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी डॉ क्रांति मिश्रा, श्याम किशोर द्विवेदी, फाउंडर माधवम ईप्सा फाउंडेशन आशीष कुमार सेन, डॉ महेंद्र, डॉ दीपक मिश्रा, डॉ पीके त्रिपाठी, डॉ भास्कर चौरसिया, कैंपस एबेंसडर नेहा पांडेय, अतुल पांडेय सहित विभिन्न महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।