सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दलों के अधिकारियों को समुचित प्रशिक्षण प्रदाय करने के लिए द्वितीय चक्र का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर 6, 7, 8, एवं 9 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। विधानसभा चित्रकूट, रैगांव, नागौद, सतना, मैहर, अमरपाटन और रामपुर बघेलान के मतदान दलों का प्रशिक्षण 6 से 9 नवंबर तक सतना जिला मुख्यालय के चार प्रशिक्षण केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है। इनमें प्रशिक्षण स्थल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी सतना, शासकीय उत्कृष्ट व्यंकट क्रमांक-1, शासकीय उत्कृष्ट व्यंकट क्रमांक 2 और शासकीय इंदिरा कन्या महाविद्यालय सतना में 14-14 कक्षों में प्रशिक्षण तथा एक कक्ष में हैण्ड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान दल के पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम मशीनों का संचालन, मतदाता की पहचान और मतदान केंद्र में की जाने वाली समस्त प्रक्रियायें तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर मतदान दल के कर्मियों को ईवीएम मशीन, सीयू, बीयू तथा वीवीपैट का संयोजन, संचालन प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के पश्चात संलग्न अधिकारी-कर्मचारीगण प्रशिक्षण स्थलों पर स्थापित किये गये फेसिलिटेशन सेंटर पर डाक मतपत्र के माध्यम से अपना मतदान भी किया।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ बीके गुप्ता और डॉ नवीन कुमार कन्या धवारी में, डॉ अनुरागवर्धन पांडेय व्यंकट क्रमांक एक, बीएल बागरी व्यंकट क्रमांक 2 और विनोद खरे कन्या महाविद्यालय में उपस्थित रहकर आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण संबंधी समस्याओं का निराकरण किया।
प्रेक्षक श्री जामवाल ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों द्वारा लगातार विधानसभा क्षेत्रों और स्थापित मतदान केंद्रों का भ्रमण कर आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। सोमवार को अमरपाटन और रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक रोहित जामवाल ने अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान विधानसभा अमरपाटन के वर्नरेबल मतदान केंद्र क्रमांक 66, मतदान केंद्र 27 और केंद्र क्रमांक 28 पर मतदान संबंधी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। प्रेक्षक श्री जामवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि मतदान को निर्बाध रूप से संपन्न करवाने के लिये समन्वय बनाकर अपने दायित्वों का गंभीरता से पालन करे तथा निर्वाचन को सफल बनाएं।
कलेक्टर ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने सोमवार को ईवीएम वेयर हाउस पहुंच कर अतिरिक्त ईवीएम मशीनों के एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया। विधानसभा निर्वाचन 2023 में सतना और मैहर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में से रैगांव और नागौद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में एक-एक वैलेट यूनिट और अन्य पांच विधानसभा क्षेत्र में दो-दो वैलेट यूनिट ईवीएम के साथ उपयोग की जायेगी। सतना कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम वेयर हाउस में अतिरिक्त रूप से लगाये जा रहे वैलेट यूनिट और वीवीपैट मशीनों की एफएलसी कार्य रविवार से शुरू किया गया है। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्वनी जायसवाल भी उपस्थित रहे।
———3